Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind Vs SA 2nd T20 Match: विराट कोहली के पास होगा विवियन रिचर्ड्स का 42 साल पुराना ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Ind Vs SA 2nd T20 Match: विराट कोहली के पास होगा विवियन रिचर्ड्स का 42 साल पुराना ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Ind Vs SA: दक्षिण अफ्रीकी धरती पर कोहली का बल्ला कई नए रिकॉर्ड बना चुका है. अब वह एक ऐसे रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं, जिसे सिर्फ एक बार वेस्ट इंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ही बना सके हैं. एक दौरे में 1000 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा उन्होंने एक बार किया है.

Advertisement
Ind Vs SA
  • February 20, 2018 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 21 फरवरी को सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया पहला मैच शानदार तरीके से जीतकर सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. दूसरे मैच में भारत के पास सीरीज जीतने का मौका होगा. वहीं कप्तान विराट कोहली भी एक 42 साल पुराने एक खास रिकॉर्ड को तोड़ने के मुहाने पर खड़े होंगे. ये रिकॉर्ड फिलहाल वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स के नाम पर मौजूद है.

सेंचुरियन के मैदान पर जब कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे तो उनके पास विवियन रिचर्ड्स का 1976 का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. बता दें कि एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विवियन रिचर्ड्स के नाम पर मौजूद है. रिचर्ड्स ने उस सीरीज में 1045 रन बनाए थे. रिचर्ड्स ने टेस्ट में 829 और वनडे में 216 रन बनाए थे. अब टी 20 मैचों की सीरीज के दो मैच बाकी हैं. दो कोहली के पास विवियन रिचर्ड्स का ये खास रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है.

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के साथ मौजूदा सीरीज में कोहली अब तक कुल 870 रन बना चुके हैं. जिसमें से 558 रन एकदिवसिय मैचों की सीरीज में, टेस्ट सीरीज में 286 रन और पहले टी 20 मैच में 26 रन बनाए हैं. तो अगर कोहली दोनों टी 2 मैचों में कुल मिलाकर 130 रन बना लेते हैं तो वो इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. साथ ही उनके नाम एक दौरे में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड जुड़ जाएगा. विवियन रिचर्ड्स के बाद एक दौरे में 1000 रन बनाने वाले विराट दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. रिचर्ड्स ने 1976 के इंग्लैंड दौरे में (1045) रन बनाए थे. उस दौरे में उन्होंने टेस्ट में 829 और वनडे में 216 रन बनाए थे.

कोहली तोड़ सकते हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड : गुंडप्पा विश्वनाथ

https://youtu.be/LrOVhHaQmVI

Tags

Advertisement