Inkhabar logo
Google News
IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन में शुरू हुई बारिश, दूसरे दिन के खेल में हो सकती है देरी

IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन में शुरू हुई बारिश, दूसरे दिन के खेल में हो सकती है देरी

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट के नुकसान के साथ 208 रन बनाए। अब दूसरे दिन का खेल आज शुरू होगा। इससे पहले सेंचुरियन में बारिश शुरू हो गई है। इस वजह से मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है और अगर बारिश नहीं रुकती है तो मुकाबला देरी से शुरू हो सकता है।

कैसा रहा पहला दिन?

भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान के साथ 208 रन बनाए। अब आज दूसरे दिन का खेल शुरू होगा। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। लेकिन विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच पार्टनरशिप हुई। इसके बाद केएल राहुल ने पारी को संभाला और ॉवे पहले दिन का खेल खत्म होने तक 70 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

दक्षिण अफ्रीका- एडन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी ज़ोर्ज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर।

Tags

hindi newsIND vs SAIndiaindia newsIndia News In HindiIndia vs South AfricainkhabarRohit Sharmateam indiaVirat Kohli
विज्ञापन