Ind vs Pak: क्या पाकिस्तान को धूल चटा पाएगी भारतीय टीम, किसका पलड़ा भारी ?

टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 9 जून को खेला जाएगा. मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच आखिरी मुकाबला विश्व कप 2023 के दौरान खेला गया था. मैच को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस में जमकर उत्साह देखनें को मिल रहा है. तो अब ये जान लेते हैं कि दोनों टीमों मे से किस टीम का पलड़ भारी है.
विश्व कप में भारत ने पहला मैच जीता, पाकिस्तान हारा
भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला जीतकर  आ रही है. जिसमें इंडिया ने आयरलैंड को हराया था. टीम इंडिया के पास जीत का मोमेंटम है तो वहीं पाकिस्तान विश्व कप का पहला मुकाबला यूएसए टीम से हार कर आ रही है. यूएसए से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना हुई थी. जिससे पाकिस्तान का मनोबल पहले से ही कमजोर है.
नासाऊ स्टेडियम में पहली बार खेलेगी पाकिस्तान
पाकिस्तान नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली खेलनें उतरेगी. क्योंकि पाकिस्तान का पहला मुकाबला यूएसए के साथ दूसरे स्टेडियम में हुआ था. लेकिन भारतीय टीम ने अपना पहला मैच इसी नासाऊ में खेली थी और आयरलैंड के खिलाफ जीत भी दर्ज की थी. जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी खेलनें उतरेंगे, तब ये डिफरेंस देखनें को मिलेगा.
टी20 विश्व कप में हेड टू हेड
टी20 विश्व कप में  भारत और पाकिस्तान की टीमें 7 बार आमनें-सामने आ चुकी है जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 बार हराया है तो वहीं पाकिस्तान टीम सिर्फ एक ही मुकाबला जीत पाई है. दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा है. तो यहां भारतीय टीम को साफ तौर पर बढ़त हासिल है.
संभावित प्लेइंग 11- भारत
रोहित शर्मा (कप्तान),
विराट कोहली,
ऋषभ पंत,
सूर्यकुमार यादव,
शिवम दुबे,
हार्दिक पंड्या,
रवींद्र जड़ेजा,
अक्षर पटेल,
जसप्रित बुमरा,
अर्शदीप सिंह
मोहम्मद सिराज
संभावित प्लेइंग 11- पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान),
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर),
उस्मान खान,
फखर जमां,
आजम खान/सईम अयूब,
इफ्तिखार अहमद,
शादाब खान,
शाहीन अफरीदी,
नसीम शाह,
मोहम्मद आमिर,
हारिस रऊफ.
ये भी पढ़ें- Ind vs Pak: भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, दर्शक कैसे देख सकते हैं लाइव मैच, क्या होगी प्लेइंग 11 ?  जानें यहां

Tags

Babar AzamIND vs PAKind vs pak liveind vs pak matchind vs pak who will winINDIA VS PAKITANRohit SharmaVirat Kohli
विज्ञापन