Advertisement

Ind vs Pak: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश डालेगी खलल? जानिए मेलबर्न में क्या है मौसम का हाल

Ind vs Pak: नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का यह हाईवोल्टेज मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा। मैच पर बारिश का खतरा? बता दें कि भारत […]

Advertisement
Ind vs Pak: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश डालेगी खलल? जानिए मेलबर्न में क्या है मौसम का हाल
  • October 23, 2022 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Ind vs Pak:

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का यह हाईवोल्टेज मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा।

मैच पर बारिश का खतरा?

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के इस मैच पर बारिश का खतरा मंडराया हुआ है। वर्ल्ड कप से पहले ब्रिस्बेन के मैदान पर होने वाला वॉर्म-मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। होबार्ट में खेले गए क्वालिफाइंग मुकाबले भी बारिश से काफी प्रभावित रहे थे।

कैसा है मलबर्न का आसमान?

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। आज की बात करें तो एमसीसी में पिछले 24 घंटे में कोई बारिश नहीं हुई है, हालांकि बादलों ने आसमान को पूरी तरह से ढक रखा है। बताया जा रहा है कि इस महा मुकाबले पर बारिश का थोड़ा-बहुत असर हो सकता है।

कितने प्रतिशत बारिश की आंशका?

भारत-पाकिस्तान के आज के मुकाबले में बारिश की संभावनाओं की बात करें तो इसकी आशंका 40 प्रतिशत है। आसमान में 92 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे, वहीं हवाओं की गति 45 किमी/घंटे की रहेगी। मेलबर्न में आज के दिन अधितम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

ऐसा है हेड-टू-हेड रिकॉर्ड-

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें आठ मैच में भारत ने जीत दर्ज की है, वहीं तीन मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। बात अगर टी20 वर्ल्ड कप की करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ छह में से पांच मैच जीते हैं।

पिछला वर्ल्ड कप

गौरतलब है कि इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। वहीं, पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथो 5 विकेट से हारकर बाहर हुई थी। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 टूर्नामेंट में भारतीय टीम ग्रुप 2 का हिस्सा है। जिसमें भारत के साथ पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमें हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement