नई दिल्ली। यूएई में एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से शुरु होने जा रहा है। इसमें टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा। ये मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। आपकों बता दें कि पूर्व कप्तान विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. कोहली ब्रेक बाद मैदान पर […]
नई दिल्ली। यूएई में एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से शुरु होने जा रहा है। इसमें टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा। ये मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। आपकों बता दें कि पूर्व कप्तान विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. कोहली ब्रेक बाद मैदान पर पाक के खिलाफ वापसी करेंगे। रन मशीन विराट ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम और भी रिकॉर्ड दर्ज हैं.
बता दें कि टीम इंडिया की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए पूर्व कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के-चौके लगाए हैं और सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब भी जीता है. कोहली ने पाक खिलाफ सबसे ज्यादा औसत से रन बनाए हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था. वहीं आखिरी वनडे मैच भी इसी टीम के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था. कोहली ने अब तक टी20 मुकाबलों में 3308 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 30 अर्धशतक लगाए हैं. वे 262 वनडे मैचों में 12344 रन बना चुके हैं. आसार लगाए जा रहे है कि कोहली एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
वहीं, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने भिड़ेगी. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में ग्रुप मैचों के बाद सुपर फोर के मैच खेले जाएंगे और इसके बाद फाइनल मैच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला भी दुबई में आयोजित होगा. यह मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा.
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा