भारत की तरफ से मैच के हीरो रहे 102 रनों की पारी खेलने वाले शुभमन गिल. जन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. शुभमन ने अपनी इस शानदार पारी में 7 चौके लगाए. इसके साथ ही शुभमन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
क्राइस्टचर्चः भारत ने पाकिस्तान को अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 203 रनों के बड़े अंतर से हराया. अब भारतीय टीम की फाइनल में भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी. अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 273 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 29.3 ओवरों में 69 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ढेर हो गई. भारत की तरफ से मैच के हीरो रहे 102 रनों की पारी खेलने वाले शुभमन गिल. जन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. शुभमन ने अपनी इस शानदार पारी में 7 चौके लगाए. इसके साथ ही शुभमन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
पाकिस्तान पर मिली धमाकेदरा जीत के हीरो शुभमन गिल ने इस टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाजी हैं. साथ ही शुभमन पहले भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा है. शुभमन ने इस मैच में ताबड़तोड़ 102 रनों की नाबाद पारी खेली. ये रन उन्होंने केवल 94 गेंदों पर बनाए. शुभमन ने इस सीरीज के किसी भी मैच में 50 से कम रन नहीं बनाए हैं.
इस शानदार शतक के साथ ही शुभमन गिल ने पाकिस्तान के बल्लेबाज सलमान बट को पीछे छोड़ दिया है. शुभमन से पहले सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के सलमान बट के नाम था. बट ने 2002 के अंडर-19 विश्व कप में 85 रनों की नाबाद पारी खेली थी. शुभमन गिल अंडर-19 विश्व के इतिहास में एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने लगातार 6 मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड मेहदी हसन मिराज के नाम दर्जा था. उन्होंने 50 से ज्यादा का स्कोर 4 बार बनाया था.
अंडर-19 विश्व के मैचौं में भारत की तरफ से सबसे तेजी से शतक जड़ने के मामले में गिल अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि ये रिकॉर्ड अब तक भारतीय टीम के स्टार कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है. उन्होंने 2008 में अंडर-19 टीम का नेतृत्व करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 73 गेंदों में शतक जड़ा ता. वहीं दूसरे स्थान पर रिषभ पंत हैं. रिषभ पंत ने 2016 में नामीबिया के खिलाफ 82 गेंदों पर शतक जमाया था.
Shubman Gill is the Player of the Match for a fantastic 102* that set up a massive #U19CWC semi-final win! #PAKvIND pic.twitter.com/xIpFEUXDdb
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 30, 2018
Led by the heroics of this young #FutureStar, Shubman Gill, India will play their 6th final of the @ICC #U19CWC. He was a class apart today! Brilliant 100 and two outstanding catches. Well done 👏🏻 #IndvPak @cricketworldcup pic.twitter.com/hyaBAQCzAJ
— Anjum Chopra (@chopraanjum) January 30, 2018