नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में आज दो बड़ी टीमें भारत और पाकिस्तान आमने सामने होगीं। ये महामुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यूएई में होने वाले इस मैच में टॉस बहुत ही अहम भूमिका निभा सकती है। आइए जानते हैं क्या कहती है इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और कैसा […]
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में आज दो बड़ी टीमें भारत और पाकिस्तान आमने सामने होगीं। ये महामुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यूएई में होने वाले इस मैच में टॉस बहुत ही अहम भूमिका निभा सकती है। आइए जानते हैं क्या कहती है इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा दुबई का मौसम?
दुबई के मौसम विभाग के मुताबिक यहां पर गर्मी और उमस दोनों ज्यादा रहेगी। दिन में यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं रात में मैच के दौरान यह घटकर 35 डिग्री सेल्सियस हो जाएगी। हवा की रफ्तार 17 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है और ह्युमिनिटी 35 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है। अगर बात बारिश की की जाए तो ऐसी कोई भी संभावना दूर-दूर तक नहीं है। लेकिन रात में हल्की ओस गिरने के कारण गेंद जरूर फिसलेगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मैच बारिश का दखल न के बराबर रहेगा।
बता दें कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप और आइपीएल की सभी मैच यहीं खेले गए थे जिसकी शुरुआत शाम 6 बजे होती थी। इस पिच को लेकर अक्सर एक बात कही जाती है कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को यह ज्यादा सपोर्ट मिलता है। मैच के शुरुआत में बल्लेबाजों को जरूर कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बड़ेगा वैसे-वैसे ओस के कारण इस मैदान पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा।
अगर बात मुकाबले की करें तो इस मैच में दोनों टीम के लिए टॉस बड़ी भूमिका निभाएगा। भारतीय टीम आंकड़ों में और कागजों पर पाकिस्तान से कहीं मजबूत है, लेकिन अगर टॉस पाकिस्तान के पक्ष में गया तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं। दरअसल, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अधिकतर बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को औंस के चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में यहां टारगेट का पीछा करना आसान होता है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
IND vs PAK: आज बाबर सेना का सामना करने उतरेंगे भारतीय कप्तान रोहित, जानिए टीम स्क्वाड