नई दिल्ली। आज से एशिया कप 2022 की शुरूआत हो रही है और भारत को अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त यानि कल खेलना है। टीम इंडिया को यह मैच अपनी चिरप्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। सीरीज के इतने महत्वपूर्ण मैच में भारतीय कप्तान रोहित टीम के कुछ स्टार्स खिलाड़ियों को बाहर बैठा सकते […]
नई दिल्ली। आज से एशिया कप 2022 की शुरूआत हो रही है और भारत को अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त यानि कल खेलना है। टीम इंडिया को यह मैच अपनी चिरप्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। सीरीज के इतने महत्वपूर्ण मैच में भारतीय कप्तान रोहित टीम के कुछ स्टार्स खिलाड़ियों को बाहर बैठा सकते हैं।
दुनियाभर में वैसे तो कई क्रिकेट टीमें खेलती हैं, जिनके बीच आपस में मुकाबले होते रहते हैं। लेकिन जब भारत-पाक मैच होता है क्रिकेट प्रेमियों के अंदर रोमांच अपने चरम पर होता है। हालांकि पड़ोसी देश होने के बावजूद इन दोनों देशो के बीच में बहुत कम ही मैच खेले जाते हैं, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच लगभग 9 महीनें पहले वर्ल्डकप के दौरान खेला था जो की टी-20 फॉर्मेट का मैच था। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कप्तान रोहित कल होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत हासिल करके अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेंगे।
बता दें कि टीम इंडिया में कई स्टार्स प्लेयर्स की वापसी हो रही है,जो चंद गेंदों में ही मैच के रूख को बदलने में माहिर हैं। भारतीय पारी को शुरू करने की कमान कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल के हाथों में होगी। वहीं तीसरे नंबर पर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली उतरेंगे। मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की होगी जो क्रमश: चौथे, पांचवे और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। इसके बाद सातवें और आठवें नंबर पर ऑलराउंर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा उतरेंगे। वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी रविचंद्रन रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के कंधो पर होने वाली है। .
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।