नई दिल्ली। 27 अगस्त को एशिया कप 2022 की शुरुआत यूएई की धरती पर हो चुकी है। बता दें कि एशिया के किसी भी बड़े क्रिकेट इवेंट में भरतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जाता है। इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार यानि आज खेलना है। हालांकि भारत का एक प्लेयर ऐसा है, जिसको एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में नहीं चुनकर चयनकर्ताओं ने बड़ी गलती कर दी है। ये प्लेयर का बेहतरीन फार्म चल रहा है. जो किसी भी समय मैच का रूख बदलने का दम रखता है।
एशिया कप में आज भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होने वाली है, इस बड़े टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं ने भारत के एक स्टार बल्लेबाज को टीम में शामिल नहीं किया है। इनका नाम पृथ्वी शॉ है। पृथ्वी शॉ की टीम को सख्त जरूरत पड़ने वाली है, यह सलामी बल्लेबाज विस्फोटक पारी में माहिर है। पृथ्वी शॉ को भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग कॉम्बिनेशन माना जाता है। बता दें कि पृथ्वी के पिटारे में एक से बढ़कर एक शॉट मौजूद है।
गौरतलब है कि भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी शुरुआत के ओवरों से तहलका मचाते थे और जमकर रन लूटते थे। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी कह चुके हैं कि इस स्टार बल्लेबाज में सहवाग, सचिन और लारा की झलक दिखती है। 22 साल के युवा ओपनर पृथ्वी एक आक्रामक बल्लेबाज हैं। पृथ्वी मैच के दौरान बिना डरे विरोधी गेंदबाजो के खिलाफ खूब रन बनाते हैं। क्रिकेट जानकारो का कहना है कि पृथ्वी शॉ को जितने मौके दिए जाएंगे वह उतना ही बेहतर क्रिकेटर बनते जाएंगे। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं को इस धाकड़ बल्लेबाज को एशिया कप में शामिल करना चाहिए था।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
IND vs PAK: आज बाबर सेना का सामना करने उतरेंगे भारतीय कप्तान रोहित, जानिए टीम स्क्वाड
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…