• होम
  • खेल
  • IND vs PAK: इस खिलाड़ी को नहीं चुनकर चयनकर्ताओं ने की बड़ी गलती! बड़े मुकाबलो में साबित होता मैच विनर

IND vs PAK: इस खिलाड़ी को नहीं चुनकर चयनकर्ताओं ने की बड़ी गलती! बड़े मुकाबलो में साबित होता मैच विनर

नई दिल्ली। 27 अगस्त को एशिया कप 2022 की शुरुआत यूएई की धरती पर हो चुकी है। बता दें कि एशिया के किसी भी बड़े क्रिकेट इवेंट में भरतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जाता है। इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार यानि आज खेलना […]

prithvi shaw
  • August 28, 2022 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। 27 अगस्त को एशिया कप 2022 की शुरुआत यूएई की धरती पर हो चुकी है। बता दें कि एशिया के किसी भी बड़े क्रिकेट इवेंट में भरतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जाता है। इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार यानि आज खेलना है। हालांकि भारत का एक प्लेयर ऐसा है, जिसको एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में नहीं चुनकर चयनकर्ताओं ने बड़ी गलती कर दी है। ये प्लेयर का बेहतरीन फार्म चल रहा है. जो किसी भी समय मैच का रूख बदलने का दम रखता है।

इस बल्लेबाज को नहीं मिला मौका

एशिया कप में आज भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होने वाली है, इस बड़े टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं ने भारत के एक स्टार बल्लेबाज को टीम में शामिल नहीं किया है। इनका नाम पृथ्वी शॉ है। पृथ्वी शॉ की टीम को सख्त जरूरत पड़ने वाली है, यह सलामी बल्लेबाज विस्फोटक पारी में माहिर है। पृथ्वी शॉ को भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग कॉम्बिनेशन माना जाता है। बता दें कि पृथ्वी के पिटारे में एक से बढ़कर एक शॉट मौजूद है।

सचिन-सहवाग का है कॉम्बिनेशन

गौरतलब है कि भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी शुरुआत के ओवरों से तहलका मचाते थे और जमकर रन लूटते थे। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी कह चुके हैं कि इस स्टार बल्लेबाज में सहवाग, सचिन और लारा की झलक दिखती है। 22 साल के युवा ओपनर पृथ्वी एक आक्रामक बल्लेबाज हैं। पृथ्वी मैच के दौरान बिना डरे विरोधी गेंदबाजो के खिलाफ खूब रन बनाते हैं। क्रिकेट जानकारो का कहना है कि पृथ्वी शॉ को जितने मौके दिए जाएंगे वह उतना ही बेहतर क्रिकेटर बनते जाएंगे। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं को इस धाकड़ बल्लेबाज को एशिया कप में शामिल करना चाहिए था।

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए तैयार है भारतीय टीम, अब नहीं होगी टी-20 वर्ल्डकप जैसी गलती!

IND vs PAK: आज बाबर सेना का सामना करने उतरेंगे भारतीय कप्तान रोहित, जानिए टीम स्क्वाड