Ind vs Pak: नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में टीम इंडिया ने रविवार को दिवाली मनाई। विराट कोहली के चौके-छक्कों के धमाकों से पूरा आस्ट्रेलिया गूंज उठा। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप के 12 मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। कोहली की सबसे यादगार पारी पाकिस्तान की ओर से […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में टीम इंडिया ने रविवार को दिवाली मनाई। विराट कोहली के चौके-छक्कों के धमाकों से पूरा आस्ट्रेलिया गूंज उठा। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप के 12 मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी।
पाकिस्तान की ओर से मिले 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही। शुरुआत के 4 विकेट 50 रन के अंदर ही गिर गए। जिसके बाद हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने टीम की पारी को संभाला और 100 रनों से अधिक की साझेदारी की। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने जीवन की सबसे यादगार पारियों में से एक रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला। किंग कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े।
रविवार को खेला गया भारत और पाकिस्तान का मैच कई मायनों में बेहद खास रहा। भारतीय टीम के बड़े स्टार्स इस मैच में भावुक दिखे। जहां सबसे पहले राष्ट्रगान के समय कप्तान रोहित शर्मा ने आंखें बंद करके अपनी भावनाओं को काबू किया। वही मैच जीतने के बाद विराट कोहली और हार्दिक पांडे की आंखों में आंसू देखे। यह पहली बार था जब किसी क्रिकेट मैच के बाद विराट कोहली के आंख से आंसू छलके।
भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत से पूरे भारत में जश्न का माहौल है। दिवाली के अवसर पर टीम इंडिया द्वारा दिया गया इससे अच्छा कोई भी गिफ्ट नहीं हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर बधाई दी है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव