नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 5 विकेट से मात दी। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत से मिली करारी हार के बाद बुरी तरह से भड़क गए। शोएब अख्तर ने बाबर आजम की कप्तानी […]
नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 5 विकेट से मात दी। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत से मिली करारी हार के बाद बुरी तरह से भड़क गए। शोएब अख्तर ने बाबर आजम की कप्तानी को हार का जिम्मेदार ठहरा दिया है। अख्तर ने पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम पर भी सवाल उठा दिए है।
बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने टारगेट को 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर आसानी से पूरा कर लिया। इसी बीच पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की धीमी बल्लेबाजी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, ‘अगर रिजवान जैसा खिलाड़ी 45 गेंद में 45 रन बनाएगा तो फिर कैसे चलेगा. पावरप्ले में रिजवान ने 19 डॉट बॉल खेली. अगर पावरप्ले को आप ऐसे आसानी से कम रन बनाकर जाने दोगे तो फिर मुश्किल तो आनी है.
Tightly fought match but both teams played poor cricket at times. Some bad captaicy as well.
Full video: https://t.co/kfIqHUtAEn pic.twitter.com/OcoIWOXS2r
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 28, 2022
वहीं, अख्तर ने आगे कहा कि, ‘मैंने कई बार बाबर आजम को बोला है कि उन्हें टी20 फॉर्मेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. रिजवान के साथ फखर जमां को ओपन कराए. यह तो मेरे समझ से बाहर कि शादाब खान को आसिफ अली से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया गया. किस तरह से कप्तानी करने की कोशिश कर रहे थे बाबर आजम.
गौरतलब है कि शोएब अख्तर ने भारत की प्लेइंग 11 को लेकर भी सवाल किए. उन्होंने कहा कि, ‘भारत ने भी मैच को गंवाने की पूरी कोशिश की. आगे उन्होंने कहा कि रोहित भी पता नहीं कैसे कप्तानी कर रहे थे. ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई. लेकिन भारत आखिरकार मैच जीतने में कामयाब हो गया. बता दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत की बजाए दिनेश कार्तिक को प्राथमिकता दी. दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर के साथ फिनिशर की भूमिका भी निभाते हैं.
Twin Tower: 9 सेकेंड में मलबे का ढेर बन गया ‘ट्विन टावर’, 3700 किलोग्राम विस्फोटकों ने किया जमींदोज