नई दिल्ली। एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को धमाकेदार अंदाज में 5 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया और उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बराबरी […]
नई दिल्ली। एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को धमाकेदार अंदाज में 5 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया और उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बराबरी कर ली है।
टीम इंडिया के कप्तान और सुपरस्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी दुनिया में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं। भले ही पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने एक छक्के साहित 12 रन बनाए। इस मुकाबले में 12 रन बनाते ही वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा के 133 मैचों में 3499 रन हो गए हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के गुप्टिल ने 121 मैचों में 3497 रन हैं।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए 50 मैचों में कप्तानी की, जिसमें भारत को 30 मैचों में जीत मिली। एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कोहली की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 36 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 30 मुकाबलों में जीत मिली और 6 मैचो में हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि अब रोहित टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। वहीं टीम इंडिया के लिए सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम को 41 T20 मैचों में जीत मिली थी।
IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का
IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई