Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का महामुकाबला रविवार, 9 जून को नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारतीय फैंस मैच को देखकर निराश हैं. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 रनों पर ही ढ़ेर हो गई.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारतीय पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और विराट कोहली ज्यादा कुछ कर नही पाए. रोहित शर्मा ने कुछ शॉट्स जरूर अच्छे लगाए थे. लेकिन 13 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली भी नसीम शाह की गेंद पर आसान सा कैच थमाकर चलते बनें. इस दौरान उन्होंने 4 रन बनाए थे. इसके बाद कोई इंडियन बल्लेबाज टिक नही पाया सिवा ऋषभ पंत के. ऋषभ ने विपरीत परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी की और 42 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 20 रन, सूर्या ने 7 रन, शिवम दुबे ने 3 रन, हार्दिक पांड्या ने 7 रन, तो वहीं आखिरी बल्लेबाज रवींद्र जड़ेजा बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
इंडियन टीम इस विश्व कप में एक अतिरिक्त फास्ट गेंदबाज के साथ अपने सभी मैच खेल रही है. इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंजबाजी की थी, दोबारा भी उनसे ऐसी ही उम्मीद है. भारतीय गेंदबाजों के पास पाकिस्तानी गेंदबाजों से अधिक इस पिच पर खेलनें का अनुभव है.
बता दें कि पाकिस्तान ने विश्व कप इतिहास में भारतीय टीम को पहली बार ऑल आउट किया है. इससे पहले पाकिस्तान ऐसा करनें में कभी कामयाब नहीं हुई थी. ऑल आउट होनें का कुछ क्रेडिट पिच को भी दे सकते हैं. क्योंकि न्यूयॉर्क की ये पिच किसी बल्लेबाज को समझ नही आ रही है.
टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 7 बार आमनें-सामने आ चुकी है जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 बार हराया है तो वहीं पाकिस्तान टीम सिर्फ एक ही मुकाबला जीत पाई है. दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा है. तो यहां भारतीय टीम को साफ तौर पर बढ़त हासिल है.
रोहित शर्मा (कप्तान),
विराट कोहली,
ऋषभ पंत,
सूर्यकुमार यादव,
शिवम दुबे,
हार्दिक पंड्या,
रवींद्र जड़ेजा,
अक्षर पटेल,
जसप्रित बुमरा,
अर्शदीप सिंह
मोहम्मद सिराज
बाबर आजम (कप्तान),
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर),
उस्मान खान,
फखर जमां,
आजम खान/सईम अयूब,
इफ्तिखार अहमद,
शादाब खान,
शाहीन अफरीदी,
नसीम शाह,
मोहम्मद आमिर,
हारिस रऊफ.
ये भी पढ़ें-Ind vs Pak: क्या पाकिस्तान को धूल चटा पाएगी भारतीय टीम, किसका पलड़ा भारी ?
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…