नई दिल्ली। एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त को दुबई में होने वाली है। 6 टीमों वाले इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड कर रही है। एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के घातक तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
27 अगस्त से एशिया कप 2022 की शुरूआत हो रही है। इस बार ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, ऐसा इसी साल होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्डकप को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। भारतीय टीम को एशिया कप के जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। अब इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को एक तगड़ा झटका लगा है।
दरअसल घातक तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी चोटिल होने की वजह से एशिया कप टीम से बाहर हो गए हैं। अफरीदी चोटिल होने वजह से इस बड़े टूर्नामेंट के साथ नीदरलैंड सीरीज से भी बाहर हो गए हैं और वो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। अब क्रिकेट एर्क्सपर्ट द्वारा ये कयास लगाया जा रहा है कि वो अब सीधे टी-20 वर्ल्डकप में खेलते हुए दिखेंगे। बता दें कि शाहिन अफरीदी बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी करते हैं, और वो पाकिस्तान के बहुत बड़े मैच विनर हैं। पारी की शुरूआत में ही विरोधी बल्लेबाजों का विकेट चटकाना उनकी सबसे बड़ी खासियत है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर), रविंद्र जडेजा (ऑलराउंडर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट से जीता भारत, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
IND vs ZIM: मैच जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, इनको बताया मैच का हीरो
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…