नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड का बीते दिन यानी रविवार को भारत और पाक के बीच खेला गया। इस रोंमाचक मैच में पाक ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए । जिसको पाक की टीम ने 19.5 बॉल पर पूरा कर लिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रिजवान ने 71 रनों की पारी खेली। वहीं, मोहम्मद नवाज मैच बदलने वाली 20 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से छह चौके और दो छक्के जड़े. गौरतलब है कि एशिया कप में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 8 साल बाद हराया है.
बता दें कि पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत को 8 साल बाद हराया है. इससे पहले एशिया कप में भारत के खिलाफ 2014 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी. लगातार पांच हार के बाद अब एशिया कर 2022 में पाकिस्तान को जीत मिली। इस मुकाबले को पाक ने 5 विकेट से जीत लिया।
बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित (28), केएल राहुल शर्मा और विराट कोहली (60) की ताबतोड़ पारियों की बदौलत 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा बाकी अन्य बल्लेबाज टीम में कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. पंत केवल 14 रन बना पाए.वहीं, पिछले बार पाक के खिलाफ हीरो रहे हार्दिक पांड्या इस बार जीरो पर आउट हो गए. इन दोनों बल्लेबाजों को भी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा.
वहीं, अगर मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के अलावा मोहम्मद नवाज़ ने 20 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली जिसने मैच का रूख बदल दिया. मोहम्मद नवाज़ ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. खुशदिल शाह ने 11 गेंदों पर 14 जबकि आसिफ अली ने 8 गेदों पर 16 की छोटी पारी खेली। भारतीय गेंदाबाजी में भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और युजवेन्द्र चहल को 1-1 विकेट मिले। अब मंगलवार को एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में भारत का सामना श्रीलंका से होगा.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…