IND vs PAK: नहीं मिल रहा भारत-पाक मैच का टिकट, 28 अगस्त को होगा मुकाबला

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होने वाली है। ये बड़ा टूर्नामेंट दुबई में खेला जाएगा जो पहले श्रीलंका में होने वाला था। टीम इंडिया को इस बड़े सीरीज का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। क्योंकि भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया को एशिया कप सीरीज का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस मैच के टिकट अभी से आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं और क्रिकेट प्रेमियों को ये टिकट नहीं मिल पा रहे हैं।

15 अगस्त को बिकने शुरू हुए थे टिकट

भारत को एशिया कप में अपना पहला मुकाबला अपने पड़ोसी देश और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेलना है। यह मैच 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा। इस महामुकाबले का दोनो ही देशो के क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है शायद इसी कारण इस मैच के टिकट अभी से ही आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं। इस टिकट के लिए लोगों में काफी होड़ मची हुई है। दुबई में होने वाले इस रोमांचक मैच के टिकट 15 अगस्त को बिकने शुरू हुए थे। लोगों को इस टिकट का इतना इंतजार था कि मात्र 3 घंटे में ही सारे टिकट बिक गए जिसके चलते कई क्रिकेट प्रेमियों को 5 लाख से अधिक की ऑनलाइन वेटिंग लिस्ट में शामिल होना पड़ा।

एशिया कप में खेले जा रहे सभी मैचों के शेड्यूल

पहला मैच 27 अगस्त श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

दूसरा मैच 28 अगस्त भारत बनाम पाकिस्तान

तीसरा मैच 30 अगस्त बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान

चौथा मैच 31 अगस्त भारत बनाम क्वालीफायर

पांचवां मैच 1 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

छठा मैच 2 सितंबर पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर

सातवां मैच 3 सितंबर बी1 बनाम बी2

आठवां मैच 4 सितंबर ए1 बनाम ए2

नौवां मैच 6 सितंबर ए1 बनाम बी1

दसवां मैच 7 सितंबर ए2 बनाम बी2

11वां मैच 8 सितंबर ए1 बनाम बी2

12वां मैच 9 सितंबर बी1 बनाम ए2

फाइनल मुकाबला – 11 सितंबर

IND vs ZIM: गिल ने वनडे सीरीज के पहले मैच में खेली शानदार पारी, इस भारतीय बल्लेबाज की बढ़ गई टेंशन

James Anderson: सचिन और हेराथ के इस खास लिस्ट में शामिल हुए एंडरसन, 40 से ज्यादा उम्र में भी बिखेर रहे हैं जलवा

Tags

asia cupAsia cup 2022asia cup 2022 all teamsasia cup 2022 all teams squadasia cup 2022 dateasia cup 2022 full scheduleasia cup 2022 india squadasia cup 2022 india vs pakistanasia cup 2022 pakistan squadasia cup 2022 schedule
विज्ञापन