नई दिल्ली. भारत ने जबरदस्त फिनिशर विराट कोहली (82 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (40) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को चार विकेट से मात दी, इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया, आखिरी ओवर में ये मैच बहुत ही रोमांचक हो गया था. इस रोमांचक मैच में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 रन पर ही चार विकेट खो दिए थे, विकेट गिरने पर लोगों की आस भी टूट रही थी लेकिन कोहली-पांड्या की जोड़ी ने 113 रन की साझेदारी बुनकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया, वहीं, आखिरी ओवर में भारत को 16 रन की दरकार थी, जिसे विराट कोहली ने छक्के मारकर पूरा किया.
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मैच से ठीक पहले अपने और रोहित के रिश्तों पर बात की. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि रोहित और मेरा खेल को समझने और उसको खेलने का तरीका हमेशा से ही एक जैसा रहा है. बता दें कि ये दोनों ही स्टार खिलाड़ी एक-दूसरे की कप्तानी में खेल चुके हैं, रोहित काफी लंबे समय तक विराट की कप्तानी में उप-कप्तान के पद पर थे, अब वह भारतीय टीम के कप्तान हैं.
विराट ने आगे कहा कि हमारी बातचीत हमेशा ऐसी होती है कि टीम इंडिया कैसे बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल करें, सारी प्लानिंग उसी हिसाब से की जाती है. विराट ने आगे कहा कि जब से मैं टीम में वापस आया हूं, टीम का माहौल काफी बेहतरीन हैं, उन्होंने आगे कहा कि रोहित और मेरी कोशिश हमेशा अपनी कमियों को दूर करने की रहती है.’
India vs Pakistan Playing XI: इन खिलाड़ियों के साथ मेलबर्न में उतरी है भारत और पाकिस्तान की टीम
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…