Advertisement

IND vs PAK: मोहम्मद शमी और शाहीन अफरीदी के बीच तुलना पर कपिल देव ने कही ये बड़ी बात

IND vs PAK: नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जाएगा। बता दें कि इस हाईवोल्टेज मैच में सबकी निगाहे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी पर रहेंगी। मोहम्मद […]

Advertisement
IND vs PAK: मोहम्मद शमी और शाहीन अफरीदी के बीच तुलना पर कपिल देव ने कही ये बड़ी बात
  • October 22, 2022 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

IND vs PAK:

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जाएगा। बता दें कि इस हाईवोल्टेज मैच में सबकी निगाहे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी पर रहेंगी। मोहम्मद शमी पहले भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद उन्हें शामिल किया गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि टी-20 के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन कैसा रहता है।

इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ मोहम्मद शमी की तुलना पर बड़ा बयान दिया है।

नहीं हो सकती कोई तुलना

कपिल देव ने कहा है कि आप किसी भी गेंदबाज को महज 1 ओवर की गेंदबाजी के आधार पर तुलना नहीं कर सकते हैं। अगर हम पिछले 2 साल के शाहीन अफरीदी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है। अफरीदी को जब भी मौका मिलता हैं, वो उसका पूरा फायदा उठाता है। वहीं, मोहम्मद शमी ने पिछले 2 साल में बहुत कम क्रिकेट खेला है। इसी वजह से मैं इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना पसंद नहीं करूंगा। कपिल ने आगे कहा कि वह जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी के बीच तुलना कर सकते हैं, लेकिन फिर भी मोहम्मद शमी और शाहीन अफरीदी के बीच बहुत सारी भिन्नता है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement