IND vs PAK: सुपर संडे को फिर होगा भारत-पाक महामुकाबला! इस घातक खिलाड़ी की टीम में हो सकती है वापसी

नई दिल्ली। भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला एक बार फिर देखने को मिल सकता है। एशिया कप 2022 में ये दोनो टीमें पहले भी 28 अगस्त यानि रविवार को एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से पटकनी दी थी। अब एक बार फिर उम्मीद की जा रही है, इस सुपर संडे को भारत और पाक की टीम एक बार फिर एक दुसरे से भिड़ेंगी।

भारत-पाक मुकाबले का इस तरह बनेगा समीकरण

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अपना पहला मैच हारने के बाद 2 सितंबर यानि शुक्रवार को इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला हांगकांग के खिलाफ खेलेगा। ये दोनों टीमे ग्रुप ए में है। इस अहम मैच में जीतने वाली टीम सुपर 4 में अपना जगह बना लेगी। अगर पाकिस्तान हांगकांग को हरा कर सुपर-4 में पहुचंती है तो उसका सामना एक बार फिर भारत से होगा। बता दें कि भारत-पाक महामुकाबला 4 सितंबर यानि रविवार को होना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम अपने प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव कर सकती है और एक घातक खिलाड़ी की टीम में वापसी हो सकती है।

इस खतरनाक खिलाड़ी की भारतीय टीम में वापसी

भारत-पाक मैच के लिए टीम इंडिया के ओपनिंग जोड़ी में बड़ा बदलाव हो सकता है। पारी की शुरूआत करने कप्तान रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उतर सकते हैं। फिलहाल केएल राहुल की फॉर्म अच्छी नहीं है और पाकिस्तान के साथ पहले मैच में वो 0 रन पर आउट हो गए थे। अब ये भारतीय टीम की कमजोरी बनते जा रहे हैं। पंत के ओपनिंग से भारत को राइट हैंड और लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन मिलेगा। बता दें कि ऋषभ पंत तूफानी पारी खेलने माहिर हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रूख बदलने का दम रखते हैं।

SL vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की दो विकेट से रोमांचक जीत, कुसल मेंडिस बने प्लेयर ऑफ द मैच

Asia Cup 2022: एशिया कप से बांग्लादेश का पत्ता साफ, सुपर-4 में पहुंची श्रीलंका

Tags

asia cupAsia cup 2022asia cup 2022 india vs pakistanasia cup 2022 latest point tableasia cup 2022 liveasia cup 2022 points tableasia cup 2022 super 4asia cup liveasia cup live streamingasia cup news
विज्ञापन