IND vs PAK: 23 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, जानिए दोनों की टीम स्क्वॉड

नई दिल्ली। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेल कर होगा। दोनों ही टीमे इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट चयनकर्ताओं ने हाल ही ऑस्ट्रेलिया जाने वाली क्रिकेट टीमों की घोषणा कर दी हैं।

भारत-पाक मैच से होगा आगाज

टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में मात्र कुछ हफ्तों का दिन बचा है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रलिया क्रिकेट बोर्ड कर रही है। इस टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर से होगा और भारत को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। दोनों ही देशो के क्रिकेट बोर्ड ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए बेहतरीन टीम स्क्वॉड तैयार किया है।

रोहित और बाबर होंगे सामने

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा होंगे। वहीं पाकिस्तानी टीम की कमान स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के हाथों में होगी। ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में एशिया कप 2022 के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं, जिसमें दोनों ही टीमों के खाते में 1-1 जीत आई।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल।

स्टैंडबाय में रखे गए खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वीसी), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, शान मसूद, उस्मान कादिर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

स्टैंडबाय में रखे गए खिलाड़ी

शाहनवाज दहानी, फखर जमान, मोहम्मद हारिस।

T-20 World Cup: पाकिस्तान की ये टीम खेलेगी टी-20 वर्ल्ड कप, चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को किया शामिल

T-20 World Cup: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने टीम चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल, कहा- ‘चीप सिलेक्शन’

Tags

asia cup 2022 india vs pakistanIND vs PAKind vs pak asia cup 2022ind vs pak asia cup 2022 highlightsIndia vs PakistanIndia vs Pakistan 2022india vs pakistan asia cupindia vs pakistan asia cup 2022india vs pakistan asia cup 2022 highlightspak vs hkg
विज्ञापन