नई दिल्ली। भारत ने एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रोमांचक जीत हासिल कर ली है। इस जीत के भारत के क्रिकेट प्रशंसक काफी खुश नजर आ रहे हैं, वहीं पीएम मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट के जरिए अपने क्रिकेटरों का […]
नई दिल्ली। भारत ने एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रोमांचक जीत हासिल कर ली है। इस जीत के भारत के क्रिकेट प्रशंसक काफी खुश नजर आ रहे हैं, वहीं पीएम मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट के जरिए अपने क्रिकेटरों का हौसला अफजाई किया, इन्होंने टीम को जीत की बधाई दी।
कल एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मैच खेला गया, इस रोमांचक मुकाबले में भारत को आखिरी ओवर में जाकर जीत अर्जित हुई। इस कड़े मैच में हार्दिक पांड्या ने विनिंग छक्का लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई। पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली इस बेहतरीन जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्विटर के जरिए अपनी खुशी व्यक्त की और भारतीय खिलाड़ीयों को जीत की बधाई दी। बता दें कि भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत है। इस जीत के साथ ही एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार चौथी बार पटकनी दी है।
भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि, ” भारतीय टीम ने आज एशिया कप 2022 के पहले मैच में क्रिकेट के हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमारे खिलाड़ियों ने खेल के दौरान शानदार कौशल और धैर्य का मुजायरा पेश किया। टीम इंडिया के सभी प्लेयरों को जीत की बहुत-बहुत बधाई। ”
टीम इंडिया की रोमांचक जीत पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने खिलाड़ियो की तारीफ की। उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि, ” भारत का यह मुकाबला नाखुन चबाने वाला मैच था, एशिया कप 2022 के इस मैच में भारत को मिली इस शानदार जीत के लिए पूरी टीम को बधाई। आप सभी इस जीत के क्रम को आगे भी जारी रखिए। ”
भारत ने चिर प्रतिद्व्ंदी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा कर एशिया कप का शानदार आगाज किया है। 28 अगस्त यानि कल खेले गए इस हाईवोल्टेज मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले का रिजल्ट आखिरी ओवर में जा कर निकला और 19वीं ओवर के चौथे गेंद पर धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने विनिंग छक्का जड़ते हुए भारत को रोमांचक जीत दिलाई।
IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का