नई दिल्ली। टीम इंडिया एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। ये मैच बहुत ही हाई वोल्टेज होने वाला है। भारतीय टीम अपनी पिछली टी-20 वर्ल्डकप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। ये मैच आज शाम 7.30 बजे दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले एक दशक से सीमित ओवरों की क्रिकेट में टीम इंडिया के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं, लेकिन उन्हें 10 महीने पहले इसी क्रिकेट ग्राउंड पर टी-20 वर्ल्डकप के दौरान पाकिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के के यह दोनों स्टार अनुभवी बल्लेबाज अब एशिया कप में कहानी बदलने के लिए पूरी तरह से बेताब होंगे। बता दें कि रोहित जहां अपने अतिरिक्त आक्रामक बल्लेबाजी रवैये को अपने इस चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ नए आयाम देना चाहेंगे वही किंग कोहली के लिए यह मुश्किल दौर से उबर कर फॉर्म में वापसी करने का उपयुक्त मंच होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कई प्रयोगों के बावजूद टीम शीर्ष क्रम में लगभग वही बल्लेबाज हैं जो पिछले साल टी-20 विश्व कप में खेले थे। कप्तान रोहित और युवा ऋषभ पंत की जोड़ी ने अपने आक्रामक तेवरों के कारण भारत की काफी उम्मीदें जगाई हैं। जबकि ग्राउंड के चारो तरफ शॉट खेलने वाले स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी काबिलियत के कारण भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं युवा खिलाड़ी दीपक हुड्डा को भी आयरलैंड के खिलाफ पारी का आगाज करने का मौका दिया गया था लेकिन अब कोहली और केएल राहुल की वापसी हो गई है, इस कारण आज होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को ही मौका मिलने की संभावना है। बता दें कि राहुल ने 2022 में अभी तक एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, स्टैंडबाय: अक्षर पटेल, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर।
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।
IND vs PAK: आज बाबर सेना का सामना करने उतरेंगे भारतीय कप्तान रोहित, जानिए टीम स्क्वाड
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…