Advertisement

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए तैयार है भारतीय टीम, अब नहीं होगी टी-20 वर्ल्डकप जैसी गलती!

नई दिल्ली। टीम इंडिया एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। ये मैच बहुत ही हाई वोल्टेज होने वाला है। भारतीय टीम अपनी पिछली टी-20 वर्ल्डकप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। ये मैच आज शाम 7.30 बजे दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला […]

Advertisement
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए तैयार है भारतीय टीम, अब नहीं होगी टी-20 वर्ल्डकप जैसी गलती!
  • August 28, 2022 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। ये मैच बहुत ही हाई वोल्टेज होने वाला है। भारतीय टीम अपनी पिछली टी-20 वर्ल्डकप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। ये मैच आज शाम 7.30 बजे दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है।

पिछले हार का बदला लेगा भारत

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले एक दशक से सीमित ओवरों की क्रिकेट में टीम इंडिया के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं, लेकिन उन्हें 10 महीने पहले इसी क्रिकेट ग्राउंड पर टी-20 वर्ल्डकप के दौरान पाकिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के के यह दोनों स्टार अनुभवी बल्लेबाज अब एशिया कप में कहानी बदलने के लिए पूरी तरह से बेताब होंगे। बता दें कि रोहित जहां अपने अतिरिक्त आक्रामक बल्लेबाजी रवैये को अपने इस चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ नए आयाम देना चाहेंगे वही किंग कोहली के लिए यह मुश्किल दौर से उबर कर फॉर्म में वापसी करने का उपयुक्त मंच होगा।

बेहतरीन फॉर्म में हैं ये प्लेयर

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कई प्रयोगों के बावजूद टीम शीर्ष क्रम में लगभग वही बल्लेबाज हैं जो पिछले साल टी-20 विश्व कप में खेले थे। कप्तान रोहित और युवा ऋषभ पंत की जोड़ी ने अपने आक्रामक तेवरों के कारण भारत की काफी उम्मीदें जगाई हैं। जबकि ग्राउंड के चारो तरफ शॉट खेलने वाले स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी काबिलियत के कारण भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं युवा खिलाड़ी दीपक हुड्डा को भी आयरलैंड के खिलाफ पारी का आगाज करने का मौका दिया गया था लेकिन अब कोहली और केएल राहुल की वापसी हो गई है, इस कारण आज होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को ही मौका मिलने की संभावना है। बता दें कि राहुल ने 2022 में अभी तक एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

ऐसी हैं भारत और पाकिस्तान की टीम स्क्वाड

भारतीय स्क्वाड (India Full Squad)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, स्टैंडबाय: अक्षर पटेल, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर।

पाकिस्तान स्क्वाड (Pakistan Full Squad)

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।

IND vs PAK: आज बाबर सेना का सामना करने उतरेंगे भारतीय कप्तान रोहित, जानिए टीम स्क्वाड

Advertisement