नई दिल्ली। भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान द्वारा मिली करारी हार का बदला लेने का मौका मिल गया है। टीम इंडिया 28 अगस्त को एशिया कप में पाकिस्तान का सामना करेगी। इस बार एशिया कप की मेजबानी की जिम्मेदारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) को दी गई है। पहले वहां आर्थिक संकट के चलते इस सीरीज को UAE में कराए जाने की चर्चाएं थीं।
बता दें कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच आखिरी भिड़ंत पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी। बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी। जिसका हिसाब भारत इस टूर्नामेंट में देने की कोशिश करेगा। श्रीलंका में होने वाला एशिया कप आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम है।
एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होनी है। वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाना है। भारत बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरने वाला है। टूर्नामेंट से पहले इससे पहले क्वालिफायर के मुकाबले खेले जाएंगे।
श्रीलंका क्रिकेट के CEO एश्ले डिसिल्वा ने बताया कि टूर्नामेंट के मुकाबले तय शेड्यूल के अनुसार ही कराए जाएंगे। हमने एशियन क्रिकेट काउंसिल को भी इसके लिए मना लिया है। एशिया कप के क्वालिफायर मुकाबलें 21 अगस्त से शुरू होने वाले हैं। इसमें UAE, ओमान, नेपान, हॉन्गकॉन्ग सहित अन्य छोटी टीमें खेलने उतरेंगी। इन सभी में से एक टीम मेन ड्रॉ के लिए क्वालिफाई करेगी। वहीं मेन ड्रॉ में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमों को पहले ही जगह मिल चुकी है। पिछली बार एशिया कप के मुकाबले साल 2018 में UAE हुआ था।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…