नई दिल्ली। भारत को एशिया कप 2022 में अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। यह मैच 28 अगस्त को यूएई में शाम 7.30 बजे से आयोजित होगा। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इस मैच के लिए टीम के प्लेइंग-11 में कई स्टार खिलाड़ी को मौका देंगे। वहीं आवेश खान की जगह दूसरे युवा बॉलर को भुवनेश्वर कुमार का बॉलिंग पार्टनर बनाया जा सकता है।
बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। वो टीम के प्लेइंग-11 में आवेश खान की जगह युवा अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं। गौरतलब है कि अर्शदीप बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में डाले गए उनके कोटे के 4 ओवर हार जीत में अंतर डाल सकते हैं।
बता दें कि टीम इंडिया में कई स्टार्स प्लेयर्स की वापसी हो रही है,जो चंद गेंदों में ही मैच के रूख को बदलने में माहिर हैं। भारतीय पारी को शुरू करने की कमान कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल के हाथों में होगी। वहीं तीसरे नंबर पर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली उतरेंगे। मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की होगी जो क्रमश: चौथे, पांचवे और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। इसके बाद सातवें और आठवें नंबर पर ऑलराउंर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा उतरेंगे। वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी रविचंद्रन रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के कंधो पर होने वाली है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…