नई दिल्ली: आईसीसी ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबलों की तारीख सामने आ गई है. यह मुकाबला भारत में अक्टूबर-नवंबर में होना है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार वन डे वर्ल्ड कप की शुुरुआत 5 अक्टूबर 2023 को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. […]
नई दिल्ली: आईसीसी ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबलों की तारीख सामने आ गई है. यह मुकाबला भारत में अक्टूबर-नवंबर में होना है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार वन डे वर्ल्ड कप की शुुरुआत 5 अक्टूबर 2023 को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं सबसे बड़ा और ब्लॉकबस्टर भारत-पाकिस्तान मुकाबला 15 अक्टूबर को खेले जाने की संभावना है. बता दें की WC 2019 की तरह इस बार भी मुकाबले राउंड-रॉबिन के प्रारूप में खेले जाएंगे.
वर्ल्ड कप 2023 का पहला और आखिरी टूर्नामेंट नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की संभावना है. वहीं भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. वहीं क्रिकबज के मुताबिक विश्व कप के लिए पाकिस्तान भारत का दौरा करने के लिए सहमत हो गया है. लेकिन कुछ खबरे ऐसी भी आ रही हैं की पाकिस्तान टीम अहमदबाद में ग्रुप मुकाबला नहीं खेलना चाहती है. अस्थायी आयोजित कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में होने की संभावना है.
2023 विश्व कप में कुल 10 टीमों के बीच 48 मैचों का आयोजन होना है. जिसमें से भारत, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश पहले ही इस इस मेगा इवेंट के हिस्सेदार बन चुके यानी क्वालिफाई कर चुके हैं. वहीं बाकी की दो टीमों की बात करें तो इनका फैसला जून-जुलाई में जिम्बाब्वे में आयोजित क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए होगा. क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में श्रीलंका,वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, ओमान, नेपाल, समेत संयुक्त अरब अमीरात और जिम्बाब्वे शामिल हैं. बता दें की सेमी फाइनल मुकाबले में चार टीमें होंगी आमने सामने.
पहला मुकाबला: 5 अक्टूबर, NZ vs इंग्लैंड, अहमदाबाद
इंडिया का पहला मैच: ऑस्ट्रेलिया से, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
भारत-पाकिस्तान मैच : 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
फाइनल मैच: 19 नवंबर, अहमदाबाद
यह भी पढें-
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार