नई दिल्ली। कल से एशिया कप 2022 की शुरूआत होने जा रही है। पाकिस्तान को तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के रूप में बड़ा झटका लगा था, अब ऐसे में टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है, इस टूर्नामेंट के ठीक पहले पाकिस्तान का एक और बॉलर चोटिल हो गया है। ये […]
नई दिल्ली। कल से एशिया कप 2022 की शुरूआत होने जा रही है। पाकिस्तान को तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के रूप में बड़ा झटका लगा था, अब ऐसे में टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है, इस टूर्नामेंट के ठीक पहले पाकिस्तान का एक और बॉलर चोटिल हो गया है।
28 अगस्त यानि रविवार को पाकिस्तान एशिया कप 2022 का अपना पहला मुकाबला इंडिया के खिलाफ खेलेगा। वहीं टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तानी फैंस के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है, दरअसल पाकिस्तान का एक स्टार तेज गेंदबाज वसीम जूनियर चोटिल हो गया है। बता दें कि वसीम जूनियर को पीठ में चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया। शाहीन अफरीदी पहले ही चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, वहीं वसीम जूनियर के चोटिल होने की वजह से पाकिस्तानी टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। वसीम के पीठ में बहुत दर्द हो रहा है जिसके कारण उनका भारत के खिलाफ प्लेइंग-11 टीम में खेलना पक्का नहीं लग रहा है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल होने की वजह से एशिया कप टीम से बाहर हो गए हैं। अफरीदी चोटिल होने वजह से इस बड़े टूर्नामेंट के साथ नीदरलैंड सीरीज से भी बाहर हो गए हैं और वो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। अब क्रिकेट एर्क्सपर्ट द्वारा ये कयास लगाया जा रहा है कि वो अब सीधे टी-20 वर्ल्डकप में खेलते हुए दिखेंगे। बता दें कि शाहिन अफरीदी बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी करते हैं, और वो पाकिस्तान के बहुत बड़े मैच विनर हैं। पारी की शुरूआत में ही विरोधी बल्लेबाजों का विकेट चटकाना उनकी सबसे बड़ी खासियत है।
IND vs PAK: 9 महीने बाद भारत-पाक में होगी घमासान भिड़ंत, टीम इंडिया है जीत की प्रबल दावेदार