नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारत ने शानदार जीत के साथ आगाज किया। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी. इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रहे जिन्होंने 17 गेंद में 33 रन की धुआंधार पारी खेली. इस जीत के बाद भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हम सब पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या के रन बनाने के लिए दुआ कर रहे थे.
बता दें कि जीत के बाद भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कही कि, टीम के सभी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के रन बनाने के लिए दुआ कर रहे थे. गौरतलब है कि हार्दिक ने बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया। पांड्या ने चार ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाकर मैच को खत्म किया. मैच के बाद भुवनेश्वर ने कहा कि, “10 ओवर के बाद, मैच काफी टाइट हो गया था. ऐसी स्थिति में खेल किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन हार्दिक और जडेजा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे उन्होंने क्रीज पर अपना शानदार जलवा दिखाया”
मैं बस प्रार्थना कर रहा था, कि हार्दिक अपने प्रदर्शन के साथ इसी तरह जारी रहें और टी20 विश्व कप में भी इसी फॉर्म में रहें. 2022 अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन अब तक का साल पांड्या के लिए शानदार रहा है. चाहे वो आईपीएल हो या टी20 मैच. आईपीएल में उन्होंने गुजरात टाइटंस का नेतृत्व कर ट्रॉफी जिताई.
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज केएल राहुल(0) के रूप में लगा भारतीय पारी के दूसरे ही गेंद पर नसीम शाह ने उनको बोल्ड किया। कप्तान रोहित शर्मा ने 18 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली। भारतीय स्टार विराट कोहली ने 34 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। मैच जीताने का जिम्मा भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने अपने कंधों पर लिया। जडेजा ने 29 गेंदों पर 35 रनों की और पांड्या ने 17 गेंदों पर नाबाग 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हार्दिक ने विनिंग छक्का लगाकर भारत को रोमांचक जीत कराई।
भारतीय बॉलरो के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने चटकाए, उन्होंने अपने गेंदबाजी कोटे के पूरे ओवर में 26 रन देकर 4 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद क्रमशः सबसे ज्यादा विकेट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (3), अर्शदीप सिंह (2) और युवा आवेश खान ने 1 विकेट चटकाए। वहीं अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच हार्दिक पांड्या बने।
IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का
IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…