नई दिल्ली: Ind Vs Pak Asia Cup 2022 : एशिया कप के सुपर-4 में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया ने दो मैचों में दो जीत के साथ पहले ही सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है। वहीं, पाकिस्तान ने शुक्रवार (दो सितंबर) को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ बड़ी जीत हासिल […]
नई दिल्ली: Ind Vs Pak Asia Cup 2022 : एशिया कप के सुपर-4 में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया ने दो मैचों में दो जीत के साथ पहले ही सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है। वहीं, पाकिस्तान ने शुक्रवार (दो सितंबर) को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर अगले दौर में जगह बनाई है। टीम इंडिया को मुकाबले से पहले झटका लगा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। ऐसे में अब रविवार के मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव होना पक्का है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि उनकी अनुपस्थिति में किसे ये मौका मिल सकता है।
एशिया कप 2022 में सुपर-4 के मैच शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। जी हाँ! भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल कर दिया गया है।आपको बता दें, भारत को यह झटका तब लगा जब रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच है।
रवींद्र जडेजा को लेकर बीसीसीआई ने शुक्रवार को ही बयान जारी किया। इसकी जानकारी रवींद्र जडेजा ने दी, उन्होंने एशिया कप में अभी तक हुए दोनों मैच में हिस्सा लिया, ऐसे में अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत को अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव करने पड़ेंगे।
• बनाम पाकिस्तान- 35 रन, 11/0
• बनाम हॉन्ग कॉन्ग- 15/1
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह जिस भी प्लेयर को लाने की प्लानिंग होगी, वह एक ऑलराउंडर ही होगा। क्योंकि जडेजा के बाहर होने से बल्लेबाजी का एक ऑप्शन भी कम हो जाता है, साथ ही वह दो-चार ओवर भी कर सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के सामने यही सबसे बड़ी परेशानी है।
क्या उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को चांस मिलेगा, जो चार ओवर डालने के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकेंगे। वहीं हो सकता है, अक्षर पटेल को ही सीधा प्लेइंग-11 में एंट्री मिल जाए, क्योंकि वह भी बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर हैं, साथ ही वह तेज़ी से बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं। अक्षर के पास भी यूएई में आईपीएल खेलने का अनुभव भी है।
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारत ने हार्दिक पंड्या को आराम दिया था और ऋषभ पंत की प्लेइंग-11 में एंट्री करवाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या की वापसी तो पक्की है, ऐसे में क्या ऋषभ पंत को ही रवींद्र जडेजा की जगह दी जाएगी। ताकि बल्लेबाजी का एक चुनाव बढ़ सके, ऐसी में तीन तेज़ गेंदबाज़, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर से ही सभी 20 ओवर डलवाने होंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और आवेश खान का नाम हो सकता है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना