नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त को अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के मैच से यूएई की धरती पर हुआ था। वहीं भारत ने अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से शानदार जीत अर्जित हुई थी। वहीं भारत ने अपने दूसरे मैच में हांगकांग को 40 रनों से मात दी। क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार एशिया कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है। आइए समझते हैं कि ऐसे कौन से समीकरण हैं जिसके बनने से इन दो टीमों के बीच फाइनल में खिताबी जंग देखी जा सकती है।
टीम इंडिया से हारने के बाद पाकिस्तान आज (2 सितंबर को) हांग कांग के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। अगर पाकिस्तान ये मुकाबला जीत जाता है, तो ग्रुप ए से वह आगे होने वाले सुपर-4 के मुकाबलों के लिए क्वालिफाई कर लेगी। ऐसे में 4 सितंबर यानि रविवार को क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एक और महामुकाबला देखने को मिल सकता है। जिसकी प्रबल संभावना दिखाई दे रही है।
अभी तक टूर्नामेंट में सुपर-4 के लिए अफगानिस्तान, भारत और श्रीलंका ने क्वालिफाई कर लिया है। हांग कांग को हराकर पाकिस्तान सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने वाला चौथा टीम बन सकता है। बता दें कि सुपर 4 में सभी टीमें तीन-तीन मैच खेलेंगी, इनमें से टॉप की दो टीमें इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाएंगी। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें तीसरी बार फाइनल मैच में भिड़ती दिख सकती है।
SL vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की दो विकेट से रोमांचक जीत, कुसल मेंडिस बने प्लेयर ऑफ द मैच
Asia Cup 2022: एशिया कप से बांग्लादेश का पत्ता साफ, सुपर-4 में पहुंची श्रीलंका
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…