Ind vs NZ Women T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमोें के बीच 6 फरवरी से टी20 सीरीज शुरू हो रही है. पहला मैच वेलिंग्टन नें खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी. टी20 सीरीज को देखते हुए न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सूजी बेट्स ने बयान दिया है. उनका कहना कि उनकी टीम ने स्मृति मंधाना के खिलाफ खास रणनीति तैयार की है.
वेलिंग्टन. भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. दोनों देशों की महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा चुकी है. एकदिवसीय सरीज में भारत ने न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की. अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड की बॉलर सूजी बेट्स ने स्मृति मंधाना को लेकर बनाया दिया है. सूजी बेट्स का कहना है कि वह मंधाना के बल्ले पर अंकुश लगाउंगी. वनडे सीरीज के दौरान मंधाना ने अपनी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड की महिला बॉलर्स की बखिया उधेड़ी थी. 6 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच पहला वनडे मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा.
एक इंटरव्यू के दौरान सूजी बेट्स ने स्मृति मंधाना की तारीफ करते हुए कहा कि वह शानदार क्रिकेटर हैं और वह तेज गेंद को फेस करना अच्छी तरह से जानती हैं, स्मृति मंधाना ने वनडे सीरीज के दौरान हमारे खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. सूजी बेट्स ने आगे कहा कि टी 20 सीरीज के दौरान मंधाना के खिलाफ हमने खास रणनीति तैयार की है उन्होंने कहा टी20 सीरीज के दौरान हम उन्हें काबू में रखने की पूरी कोशिश करेंगे.
https://youtu.be/H98baR-YZAk
बता दें कि स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में महिला गेंदबाजों की जमकर खबर ली. तीन मैचों की सीरीज में स्मृति मंधाना ने 196 रन बनाए. दोनों टीमों के बीच नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में स्मृति मंधाना ने कीवी टीम के खिलाफ 105 रन बनाए. वहीं दूसरी माउंट मौंगानुई में खेले गए दूसरे ओडीआई के दौरान उन्हें 90 रनों की आक्रामक पारी खेली. हालांकि हैमिल्टन ओडीआई में स्मृति में बल्लेबाजी में पूरी तरह असफल रहीं और वह 1 रन बनाकर आउट हुईं. गौरतलब है कि स्मृति मंधाना इस समय वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक महिला बल्लेबाज हैं.