Ind vs NZ Women T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच 6 फरवरी से टी20 सीरीज शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच दोनों टीमों के बीच वेलिंग्टन में खेला जाएगा. ये मैच मिताली राज के लिए काफी अहम है. वह टी20 विश्व कप के बाद पहली बार टी20 मैच खेलेंगी. मिताली राज पर अक्सर टी20 क्रिकेट में धीमी बल्लेबाजी करने का आरोप लगाया जाता है.
वेलिंग्टन. भारतीय महिला क्रिकेट टीम 6 फरवरी (बुधवार) को न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टी20 सीरीज का मैच खेलेगी. ये मैच दोनों टीमों के बीच वेस्टपैक स्टेडियम वेलिंग्टन में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. टीम इंडिया का इरादा वनडे सीरीज की तरह टी20 सीरीज को भी जीतने का होगा. ये मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे कप्तान मिताली राज के लिए काफी अहम है. वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप के बाद मिताली पहली बार टी20 मैच खेलेंगी. भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच टी20 सीरीज शुरू होने के पहले मिताली राज की भूमिका को लेकर सवाले उठ रहे हैं.
मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे की कप्तान हैं. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करती हैं. बता दें वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 क्रिकेट विश्व कप के दौरान टीम इंडिया के तत्कालीन कोच रोमेश पवार और मिताली राज के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए थे. मिताली राज को विश्व कप सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल नहीं किया गया था. इस दौरान स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर कोच रोमेश पवार का पक्ष लिया था. उसके बाद रोमेश पवार को बर्खास्त कर डब्ल्यूवी रमन को टीम इंडिया का कोच बनाया गया.
टी20 मैचों में मिताली राज पर ये आरोप लगाया जाता है कि वह धीमी बल्लेबाजी करती हैं. इसी धीमी बल्लेबाजी के चलते उनकी जगह टीम में नहीं बनती. वहीं मिताली राज का कहना है कि उनका ध्यान टी20 सीरीज पर है. उन्होंने कहा कि हम अपने निजी मतभेदों को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड को उसकी धरती पर हरा पाए. मिताली राज ने आगे कही कि हम टी20 सीरीज के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. टीम इंडिया कोच डब्ल्यूवी रमन की देख-रेख में पहली बार टी20 मैच खेलेगी.