Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind vs NZ: दूसरे टेस्ट में हो जाएंगे बाहर ऋषभ! ये जांबाज खिलाड़ी ले सकता है जगह

Ind vs NZ: दूसरे टेस्ट में हो जाएंगे बाहर ऋषभ! ये जांबाज खिलाड़ी ले सकता है जगह

नई दिल्ली:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम  इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन  में खेला जाएगा. हालांकि ऋषभ की चोट भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. ऋषभ को पहले […]

Advertisement
Rishabh Injured in 1st Test Match
  • October 21, 2024 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम  इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन  में खेला जाएगा. हालांकि ऋषभ की चोट भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. ऋषभ को पहले टेस्ट मैच के दौरान दाएं घुटने में चोट लगी थी. वे विकेटकीपिंग करते भी नहीं दिखे थे, जिस कारण ऐसा माना जा रहा कि वे दूसरे टेस्ट मैच में टीम से बाहर हो सकते हैं.

ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चयनकर्ताओं का यह मानना है कि ऋषभ को टीम में शामिल करना पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है, क्योंकि पहले टेस्ट मैच में ऋषभ के चोटिल होने के बाद ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग करते दिखे थे. हालांकि वे अच्छे विकेटकीपर के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज भी हैं. ध्रुव ने टीम इंडिया के लिए खेले गए 3 मैचों में 66.67 के शानदार औसत से 190 रन बनाए हैं.  इंग्लैंड के खिलाफ जुरेल ने 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसके बाद ये माना जा रहा कि उनको दूसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है.

बढ़िया पारी के बाद भी नहीं दिला सके जीत

बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया महज 46 रनों पर आउट हो गई थी.  जिसके बाद न्यूजीलैंड ने  410 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. मैच में वापसी करने उतरी टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए. इस दौरान ऋषभ पंत ने शानदार 99 रनों की पारी खेली. अपने शतक के दहलीज  पर खड़े ऋषभ बोल्ड हो गए और ये कोई पहली बार नहीं है जब वे नर्वस 90 का शिकार हुए हैं. इसके पहले भी वे 100 के करीब आके आउट हो चुके हैं.  ऋषभ और सरफराज के भरपूर प्रयास के बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ेः- बंगाल की खाड़ी में उठेगा भयानक तूफान, देश के कई राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD का अलर्ट

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के तुरंत बाद ही कीर्तन में दिखे विराट, पत्नी अनुष्का संग देखा प्रोग्राम

Tags

Advertisement