IND vs NZ Playing 11: सेमीफ़ाइनल में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें पिच रिपोर्ट से लेकर संभावित 11 तक सबकुछ

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला होगा। दोनों के बीच यह मैच 15 नवंबर, बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। सेमीफाइनल के लिहाज से इस मुकाबले में दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेंगी। इस मैच में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड से 4 […]

Advertisement
IND vs NZ Playing 11: सेमीफ़ाइनल में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें पिच रिपोर्ट से लेकर संभावित 11 तक सबकुछ

Arpit Shukla

  • November 15, 2023 7:42 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला होगा। दोनों के बीच यह मैच 15 नवंबर, बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। सेमीफाइनल के लिहाज से इस मुकाबले में दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेंगी। इस मैच में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड से 4 साल पुराना बदला भी लेना चाहेगी। तो आइए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और प्रीडिक्शन क्या है।

पिच रिपोर्ट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में टॉस अहम भूमिका निभाने वाला है। क्योंकि इस मैदान पर अब तक खेले गए कुल 27 वनडे मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 14 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 13 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं पिछले 10 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी और रन चेज करने वाली टीमों ने 5-5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

प्रिडिक्शन

भले ही न्यूज़ीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को हरा दिया था, लेकिन इस बार 2023 के विश्व कप में इंडियन टीम लीग मैच में न्यूज़ीलैंड पर हावी दिखाई दी थी। भारत ने टूर्नामेंट में अपने सभी लीग मैच जीते हैं और ऐसे में हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि मेजबान भारत सेमीफाइनल का मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटवाएगी।

दोनों टीमोें की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

न्यूज़ीलैंड: डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

Advertisement