नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह जितने शानदार बल्लेबाज हैं, उतने ही तेज विकेटकीपर भी हैं. इसका ताजा उदाहरण धोनी ने शनिवार को खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में दिया है. खेल के दौरान धोनी ने तेज दिमाग से टीम को महत्वपूर्ण रॉस टेलर का विकेट दिलाया जो भारत के खिलाफ आक्रमक होते जा रहे थे. लेकिन धोनी की सूझबूझ ने न्यूजीलैंड टीम को निराश करते हुए सिर्फ 22 रनों पर ही गजब की स्टंपिंग कर रॉस टेलर को वापस पवेलियन पहुंचा दिया. 100 रनों के भीतर न्यूजीलैंड को यह चौथा झटका लगा था.
गौरतलब है कि मैच के 18वें ओवर में भारतीय केदार जाधव की गेंद पर रॉस टेलर डिफेंस करने की कोशिश करते हुए अपना पिछला पैर हवा में उछाल बैठे. स्टंप के पीछे खड़े धोनी को सिर्फ मौके की तलाश थी और बिना देर करते हुए उन्होंने रॉस टेलर को स्टंप आउट कर दिया. अपनी पारी के दौरान रॉस टेलर ने मात्र 25 गेंदों में 22 रन बनाए.
शनिवार को खेले जा रहे रहे सीरीज के इस तीसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 225 रनों का लक्ष्य दिया था. और न्यूजीलैंड 90 रनों से यह मैच हार गई. आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक खराब परफॉर्मेंस के चलते धोनी के टीम इंडिया में रहने पर सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन इस समय धोनी के बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से हुई वनडे सीरीज में धोनी को प्लेयर ऑफ दा सीरीज भी चुना गया था.
India vs New Zealand 2nd ODI: भारत ने रचा इतिहास, 26 जनवरी पर पहली बार वनडे मैच जीती टीम इंडिया
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…