Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND Vs NZ: बिजली से भी तेज महेंद्र सिंह धोनी, रॉस टेलर की स्टंपिंग देखकर हैरान रह जाएंगे

IND Vs NZ: बिजली से भी तेज महेंद्र सिंह धोनी, रॉस टेलर की स्टंपिंग देखकर हैरान रह जाएंगे

IND Vs NZ: शनिवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में एक बार फिर भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अपना जलवा दिखाते हुए न्यूजीलैंड के रॉस टेलर को स्टंप आउट कर वापस पवेलियन में भेज दिया.

Advertisement
IND Vs NZ: Mahendra singh dhoni superfast stumps ross taylor in second one day video in india vs new zealand
  • January 26, 2019 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह जितने शानदार बल्लेबाज हैं, उतने ही तेज विकेटकीपर भी हैं. इसका ताजा उदाहरण धोनी ने शनिवार को खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में दिया है. खेल के दौरान धोनी ने तेज दिमाग से टीम को महत्वपूर्ण रॉस टेलर का विकेट दिलाया जो भारत के खिलाफ आक्रमक होते जा रहे थे. लेकिन धोनी की सूझबूझ ने न्यूजीलैंड टीम को निराश करते हुए सिर्फ 22 रनों पर ही गजब की स्टंपिंग कर रॉस टेलर को वापस पवेलियन पहुंचा दिया. 100 रनों के भीतर न्यूजीलैंड को यह चौथा झटका लगा था.

गौरतलब है कि मैच के 18वें ओवर में भारतीय केदार जाधव की गेंद पर रॉस टेलर डिफेंस करने की कोशिश करते हुए अपना पिछला पैर हवा में उछाल बैठे. स्टंप के पीछे खड़े धोनी को सिर्फ मौके की तलाश थी और बिना देर करते हुए उन्होंने रॉस टेलर को स्टंप आउट कर दिया. अपनी पारी के दौरान रॉस टेलर ने मात्र 25 गेंदों में 22 रन बनाए.

https://twitter.com/Keshav_BADhri/status/1089064915862618113

शनिवार को खेले जा रहे रहे सीरीज के इस तीसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 225 रनों का लक्ष्य दिया था. और न्यूजीलैंड 90 रनों से यह मैच हार गई. आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक खराब परफॉर्मेंस के चलते धोनी के टीम इंडिया में रहने पर सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन इस समय धोनी के बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से हुई वनडे सीरीज में धोनी को प्लेयर ऑफ दा सीरीज भी चुना गया था.

India vs New Zealand Series 2019 Full Schedule: ये है, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली ODI और T-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

India vs New Zealand 2nd ODI: भारत ने रचा इतिहास, 26 जनवरी पर पहली बार वनडे मैच जीती टीम इंडिया

Tags

Advertisement