नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने 400 का आंकड़ा पार कर लिया है. सरफराज 150 रन बना चुके हैं. वहीं ऋषभ पंत भी अपने शतक के करीब आ चुके हैं. टीम इंडिया फिलहाल काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है. फिलहाल भारतीय टीम का स्कोर खबर लिखे जाने तक 433/4 है. भारतीय टीम ने 51 रनों की बढ़त ले ली है. बीच में बारिश के कारण मैच रुका था हालांकि बेंगलुरु का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है जिस कारण मैच वापस से आसानी से शुरू हो गया. आज टीम इंडिया की नजर ज्यादा से ज्यादा रन जड़कर अच्छी बढ़त लेने पर होगी.
सरफराज खान और ऋषभ पंत ने चौथे दिन अपना अहम योगदान देते हुए 150 से ज्यादा रनों का साझेदारी की और टीम इंडिया का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया. सरफराज ने अपनी 150 रनों की पारी के दौरान 195 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और 3 छक्के जड़े हैं. 150 के स्कोर पर सरफराज टीम साउदी को अपना विकेट दे बैठे हैं. वहीं ऋषभ पंत खबर लिखे जाने तक 90 पर अपना विकेट दे बैठे हैं, पंत ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके 4 छक्के जड़े हैं.
भारतीय टीम बहुत ही अच्छी लय में दिख रही है, चौथे दिन का खेल खत्म होने में 38 ओवर शेष बचे हैं. टीम इंडिया फिलहाल मेरे खबर लिखे जाने तक 63 रनों की बढ़त ले चुकी है. भारतीय टीम का स्कोर अभी 434/4 है. टीम इंडिया इस मौके से तेजी से रन बनाकर ज्यादा से ज्यादा रनों की बढ़त लेकर मैच जीतने पर नजर होगी. भारतीय टीम काफी अच्छी स्थिति में है और टीम इंडिया के पास अभी भी 6 विकेट शेष बचे हैं. उनकी नजर 250 के करीब बढ़त लेकर पारी घोषित करने पर होगी. कल का पुरा दिन भारतीय टीम के पास है और वे कल के दिन न्यूजीलैंड को ऑल आउट कर मैच को अपने नाम करना चाहेगी टीम इंडिया.
ये भी पढ़ेंः- इंडिगो के 5 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सभी की कराई जा रही इमरजेंसी लैंडिंग
सुशील शिंदे के घर जाएगी राहुल गांधी की बारात! खुद कांग्रेस नेता ने बताई सच्चाई
कल्कि मंदिर संभल में शाही जामा मस्जिद से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित…
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें कुछ बढ़ती नजर आ रही हैं.…
हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ब्यूटी पार्लर…
गुजरात के भरूच से निर्भया रेप केस जैसा ही एक और मामला सामने आया है।…
आज का राशिफल बता रहा है कि आज का दिन वृष, तुला और कुंभ राशि…
भले ही कोहली इस वक्त रनों के लिए तरस रहे हों, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में…