नई दिल्ली : रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. बेंगलुरू में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सरफराज और ऋषभ के अलावा पारी को संभालने में कोई बल्लेबाज कामयाब नहीं हो पाया. जिस वजह से उन्हें पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, पहले टेस्ट मैच में हार के बाद रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम का घरेलू सरजमी पर तीसरी हार थी. वहीं विराट के कप्तानी में टीम इंडिया को घरेलू सरजमी पर टेस्ट में महज दो हार मिली थी.
बताते चलें कि विराट कोहली 2014 से 21 तक भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रहे हैं. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अलग ही अंदाज में दिखती थी. भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी के बीच 2014 से 21 के बीच महज 2 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं रोहित के महज 18 महीने के कार्यकाल में टीम इंडिया की ये तीसरी हार है. बात करें रोहित की कप्तानी की तो ये 2024 में घरेलू सरजमी पर इनकी दूसरी हार है. वहीं अगर कोहली की कप्तानी में देखा जाए तो टीम इंडिया को 7 सालों में महज दो हार मिली थी.
बेंगलुरू में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से मात दी है. मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. भारतीय टीम का प्रदर्शन पहली पारी में बड़ा ही खराब था, टीम इंडिया महज 46 रनों पर ढेर हो गई थी. वहीं न्यूजीलैंड ने अपने पहले पारी में 410 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 462 रन बनाए. हालांकि टीम इंडिया बड़ा लक्ष्य नहीं खड़ा कर पाई. टीम इंडिया के 107 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया.
ये भी पढ़े:SA-W vs NZ-W: न्यूजीलैंड ने दी दक्षिण अफ्रीका को मात, 2024 में दूसरी बार हारे टी-20 वर्ल्ड कप
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…