नई दिल्ली : रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. बेंगलुरू में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सरफराज और ऋषभ के अलावा पारी को संभालने में कोई बल्लेबाज कामयाब नहीं हो पाया. जिस वजह से उन्हें पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, पहले टेस्ट मैच में हार के बाद रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम का घरेलू सरजमी पर तीसरी हार थी. वहीं विराट के कप्तानी में टीम इंडिया को घरेलू सरजमी पर टेस्ट में महज दो हार मिली थी.
बताते चलें कि विराट कोहली 2014 से 21 तक भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रहे हैं. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अलग ही अंदाज में दिखती थी. भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी के बीच 2014 से 21 के बीच महज 2 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं रोहित के महज 18 महीने के कार्यकाल में टीम इंडिया की ये तीसरी हार है. बात करें रोहित की कप्तानी की तो ये 2024 में घरेलू सरजमी पर इनकी दूसरी हार है. वहीं अगर कोहली की कप्तानी में देखा जाए तो टीम इंडिया को 7 सालों में महज दो हार मिली थी.
बेंगलुरू में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से मात दी है. मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. भारतीय टीम का प्रदर्शन पहली पारी में बड़ा ही खराब था, टीम इंडिया महज 46 रनों पर ढेर हो गई थी. वहीं न्यूजीलैंड ने अपने पहले पारी में 410 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 462 रन बनाए. हालांकि टीम इंडिया बड़ा लक्ष्य नहीं खड़ा कर पाई. टीम इंडिया के 107 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया.
ये भी पढ़े:SA-W vs NZ-W: न्यूजीलैंड ने दी दक्षिण अफ्रीका को मात, 2024 में दूसरी बार हारे टी-20 वर्ल्ड कप
एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी…
यूक्रेन द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन से हासिल ATACMS मिसाइल और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल रूस…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी)…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की खबर ने सभी को चौंका…
मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को धोखाधड़ी के मामले में कोई राहत मिलती नहीं दिख रही…
टेक्नो ने भारतीय बाजार में एक नया बजट स्मार्टफोन Tecno Pop 9 लॉन्च किया है।…