Inkhabar logo
Google News
Ind vs NZ: वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही मिली शिकस्त, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से दी मात

Ind vs NZ: वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही मिली शिकस्त, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से दी मात

नई दिल्ली:  महिला टी20 विश्व कप में भारत को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 58 रनों से हार मिली है. भारत के लिए  सबसे ज्यादा रन भारतीय महिला टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए, उन्होंने 15 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से इडन कार्सन ने टीम इंडिया के शुरुआती विकेट झटके. भारतीय टीम किसी भी विकेट के लिए बड़ी साझेदारी करने में सक्षम नहीं रही, जो कि उनके हार का बड़ा कारण बनी.

खराब शूरूआत के बाद नही उभर पाई टीम इंडिया

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहले 15 ओवरों में 109 रन बनाए. हालांकि आखिरी के 5  ओवरों में कप्तान सोफी डिवाइन और अन्य बल्लेबाजों ने मिलकर अच्छी और तेज पारी खेली . कप्तान सोफी ने 36 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम की ओर से बेहतरीन स्कोर खड़ा किया. कप्तान सोफी ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के जीत में अहम योगदान दिया. भारतीय टीम की ओर से रेणुका सिंह ने 2 विकेट झटके हैं और आशा शोभाना को एक को सफलता हाथ लगी है.

102 रनों पर सिमटी भारतीय

लक्ष्य का पीछा करने  उतरी भारतीय टीम का शुरूआती प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. भारतीय टीम ने महज 42 रनों के योग पर तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विकेट गंवा बैठी थी. उसके बाद मिडिल ऑर्डर में भी जेमिमा रोड्रिगेज  और रिचा घोष ने क्रमश:13,12 रनों की पारी खेल आउट हुए. बता दें आधी टीम 75 रनों के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. अगले 5 विकेट टीम इंडिया ने महज 27 रनों के अन्दर गवां दिए थे.

न्यूजीलैंड की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए लिया ताहूहू और रोजमैरी मायर ने भारतीय टीम की बैटिंग की कमर तोड़ दी थी. जिसके बाद टीम इंडिया झटकों से नहीं उबर पाई थी. अब अगला मैच 6 अक्टूबर के पाकिस्तान से होना. जिसमें टीम इंडिया की निगाहें मुकाबला जीतने पर होगी.

Tags

harmanpreet kaurind vs nzINDIA lostinkhabarteam indiawomens t20 world cup
विज्ञापन