Ind vs NZ 4th ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट के अंतर से करारी मात दी. इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी लचर रही. टीम इंडिया मात्र 92 रन बना सकी. जिसे कीवी टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. यहां जानिए हैमिल्टन वनडे में भारत की हार के पांच बड़े कारण.
हैमिल्टन: Ind vs NZ 4th ODI: हैमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में आखिर वहीं हूआ, जिसका डर था. नियमित कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में भारत के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए. नतीजा इतना बुरा रहा कि पिछले तीन मैचों में कीवी टीम को उन्हीं की धरती पर करारी शिकस्त देने वाली भारतीय टीम मात्र 92 रन बना सकी. इस मामूली स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम आठ विकेट के अंतर से आसानी से जीत गई. टीम इंडिया की इस हार के पर कई गंभीर सवाल उठ रहे है. क्रिकेट विशेषज्ञों की नजर में भारतीय टीम विराट कोहली पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हो चुकी है. यहां हम चर्चा कर रहे हैं कि भारत की हार के पांच बड़े कारणों के बारे में, जानिए आखिर भारतीय टीम से चूक कहां हूई?
New Zealand beat India by eight wickets!
Henry Nicholls and Ross Taylor chase down the paltry target of 93 in just 14.4 overs in the fourth ODI at Seddon Park.#NZvIND SCORECARD 👇https://t.co/goloMnOKex pic.twitter.com/3Bjxpfzpj8
— ICC (@ICC) January 31, 2019