नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पिछले मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम पहले 2 टेस्ट मैच हार चुकी है। ऐसे में वह इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी और क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। यह मैच भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालिफिकेशन के लिहाज से भी अहम है।
मौजूदा सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। फिर पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 113 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल और विलियम ओरुके।
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज।
मिशेल सेंटनर की जगह ईश सोढ़ी और टिम साउथी की जगह मैट हेनरी इस मैच में खेलेंगे।
भारत का पलड़ा भारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों ने कुल 64 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें से भारत ने 22 और न्यूजीलैंड ने 15 मैच जीते हैं। इनके अलावा 27 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलते हुए भारत ने 17 टेस्ट जीते हैं और 4 हारे हैं (17 ड्रा)।
ये भी पढ़ेः- VIDEO: स्कूटी से ले जा रहे Onion बम अचानक फटा, 1 की मौत, 6 जख्मी
दिवाली पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 80 किलो चांदी और 14 लाख की नगदी जब्त