नई दिल्ली। टीम इंडिया 31 अगस्त को Hong Kong के खिलाफ एशिया कप में मुकाबला खेलेगी। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना चाहेगी। इसलिए मैच लिए कप्तान रोहित शर्मा कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे। ऐसे में वो हांगकांग के खिलाफ वह खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को बाहर का […]
नई दिल्ली। टीम इंडिया 31 अगस्त को Hong Kong के खिलाफ एशिया कप में मुकाबला खेलेगी। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना चाहेगी। इसलिए मैच लिए कप्तान रोहित शर्मा कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे। ऐसे में वो हांगकांग के खिलाफ वह खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
भारतीय टीम के लिए पारी की शुरूआत करने केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उतर सकते हैं। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी पुरानी लय में नहीं दिख रहे हैं। तीसरे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का उतरना लगभग तय है। किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत की थी, हालांकि वह बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब हुए थे। ऐसे में हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ वह फॉर्म में लौटना चाहेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ नंबर चार पर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को जगह मिली थी। ऐसे में बल्लेबाजी क्रम में लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन को पूरा करने के लिए कप्तान उन्हें नंबर चार मौका दे सकते हैं। वहीं, स्टार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह ऑलराउंडर दीपक हु्ड्डा (Deepak Hooda) को मौका दिया जा सकता है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। इस मैच में भी विकेटकीपर की जिम्मेदारी दोबारा से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ही संभालेंगे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हीरो रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम में जगह पूरी तरह पक्की रहेगी।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, दीपक हु्ड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल।
Shoaib Akhtar: पूर्व पाक गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम पर कसा तंज, हार्दिक के बारे में कही ये बात
IND vs PAK: एशिया कप 2022 में दो बार भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर! जानिए कब और कैसे?