IND vs HK: भारत बनाम हांगकांग मैच आज, जानिए यूएई के मौसम का मिजाज और इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली। एशिया कप का चौथा मैच भारत और हांगकांग के बीच दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये क्वाफाइंग मैचों के जरिए एशिया कप 2022 में जगह बनाई हांगकांग का पहला मैच है जबकि टीम इंडिया का ये इस बड़े टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला है।

सुपर 4 में जाने का अच्छा मौका

इससे पहले भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के से साथ इसी क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ चुका है। जिसमें पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब भारत के पास हांगकांग जैसी कमजोर टीम को हरा कर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सुपर 4 में जगह बनाने का अच्छा मौका होगा। ऐसे में मौसम और पिच इस मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

ये रहेगा मौसम का मिजाज

दोनो टीमो (IND vs HK) के बीच दुबई में खेले जाने वाले मैच में मौसम की बात की जाए तो, मुकाबले के दौरान बारिश के आसार बिलकुल नहीं है। हालांकि आकाश में बादलों के देखे जाने की उम्मीद की जा रही है। वहीं आज के दिन न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जबकि ह्यूमिडिटी 39 फीसदी होगी।

ऐसा रहेगा पिच का बर्ताव

बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2022 से पहले अब तक कुल 74 टी-20 मुकाबलों का आयोजन किया गया है। जिसमें से 34 बार पहली तो 39 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। वहीं पहली पारी का ऐवरेज स्कोर 142 जबकि दूसरी पारी का 124 होता है। इस दिन पिच तेज गेंदबाज़ों के लिए काफी अनुकूल होने वाली है। स्पिनर्स का भी यहां लाभ मिल सकता है।

बल्लेबाजों को बरतनी होगी सावधानी

अगर बल्लेबाज़ टिक कर कुछ ओवर निकाल लिए तो वह मिडिल ओवर में उसकी भरपाई कर सकते है। वहीं इस मैदान में अंतिम ओवरों में तेज गति से रन बनाए जाते हैं। वहीं अगर आंकड़ों की बात करें तो पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना इस पिच पर अनुकूल रहेगा। साथ ही अब तक एशिया कप में दुबई में खेले गए दोनों मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आर अश्विन, आवेश खान।

हांगकांग की संभावित प्लेइंग-11

निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, यास्मीन मुर्तजा, किनचित शाह, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर, हारून अरशद, एजाज खान, जीशान अली।

IND vs HK: भारत बनाम हांगकांग मुकाबला आज, पहली बार टी-20 में आमने सामने होंगी दोनो टीमे

IND vs HK: एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ भारत का दूसरा मुकाबला आज, ये है दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Tags

asia cupAsia cup 2022asia cup 2022 india squadasia cup 2022 india vs pakistanasia cup 2022 india vs pakistan playing 11asia cup 2022 liveasia cup cricket liveasia cup highlightsasia cup liveasia cup matches analysis
विज्ञापन