प्रशसंको को मैच का है बेसब्री से इंतजार नई दिल्ली। आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाली टेस्ट मैच पर दोनो ही टीमों के खिलाड़ीयों की नजर है मुकाबला इतना रोचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है कि दोनों देशो के क्रिकेट दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और […]
नई दिल्ली। आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाली टेस्ट मैच पर दोनो ही टीमों के खिलाड़ीयों की नजर है मुकाबला इतना रोचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है कि दोनों देशो के क्रिकेट दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और करे भी क्यों न इन दोनो ही देशो में क्रिकेट को सिर्फ खेल की तरह नही देखा जाता। लोगों का इस खेल के प्रति एक भावात्मक जुड़ाव होता है। भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों की दिवानगी किसी से छुपी नहीं है और इग्लैंड में तो क्रिकेट का जन्म ही हुआ था। जिसके कारण दोनो ही देशो मे क्रिकेट को बहुत पसन्द किया जाता है।
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड का बीच यह टेस्ट मैच बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाला है क्योंकि इस एकमात्र टेस्ट मैच जीतने से या ड्रॉ कराने से टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीत जाएगी, जबकि इंग्लैंड के जीतने से सीरीज का नतीजा ड्रॉ निकलेगा। क्योकिं भारत पहले ही इस मुकाबलें पर 2-1 से बढ़त बनाए हुआ है। वहीं मैच का निर्णय 2021-2023 के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर भी असर डालेगा।
पिच रिपोर्ट- एजबेस्टन की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है, हालांकि यहां पर कई मौकों पर गेंदबाज भी हावी होते देखे गए है। इस बार भी बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है। पिच पर हरे घास हैं जिससे तेज गेंदबाजो को यहां पर अच्छा स्विंग मिलने की उम्मीद है और गेंद भी बांउस होने वाला है।
वेदर रिपोर्ट- मुकाबलें के शुरुआती 2 दिन बारिश होने के आसार हैं। स्थानीय वेदर रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन बारिश होने की संभावना 50 फीसदी से ज्यादा है। वहीं दूसरे दिन बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत से ज्यादा है और तीसरे दिन मौसम साफ रह सकता है