Advertisement

IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से, मैच के शुरूआती दो दिन होगा अहम

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के मैदान पर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले में एक बार फिर से सभी की नजरें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं। जिन्होंने दूसरे मुकाबले में कुल 9 विकेट हासिल करने के साथ […]

Advertisement
IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से, मैच के शुरूआती दो दिन होगा अहम
  • February 14, 2024 10:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के मैदान पर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले में एक बार फिर से सभी की नजरें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं। जिन्होंने दूसरे मुकाबले में कुल 9 विकेट हासिल करने के साथ टीम की जीत में सबसे अहम योगदान दिया था। अब बुमराह को लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा है तीसरे मैच में भी उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

शुरुआती दो दिन अहम

जहीर खान ने राजकोट पिच की बात करते हुए कहा कि इस तरह की पिच पर शुरुआती 2 दिन बल्ले और गेंद के बीच अच्छा मुकाबला दिखना चाहिए और फिर तीसरे दिन से स्पिनर्स हावी होते हुए दिख सकते हैं। आपको कुछ रिवर्स स्विंग भी दिखेगी और चौथे तथा पांचवें दिन स्पिनरों का दबदबा देखने को मिलेगा। वहीं जहीर खान ने राजकोट टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर कहा कि रवींद्र जडेजा की घरेलू मैदान पर अंतिम एकादश में वापसी को देखते हुए भारत को कुछ कठिन निर्णय लेने की जरूरत होगी।

बुमराह से रहना होगा सावधान

तीसरे टेस्ट मैच को लेकर जहीर खान के अलावा इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी ओवैस शाह भी उनकी बातों से पूरी तरह सहमत दिखे और उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम के मध्यम क्रम के बल्लेबाजों के लिए राजकोट टेस्ट में बुमराह का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है क्योंकि जब वह गेंद को रिवर्स स्विंग कराते हैं तो विकेट लेने के साथ रन भी नहीं देते हैं। ऐसे में इंग्लिश बल्लेबाजों को काफी मुश्किल का सामना जरूर करना पड़ेगा।

Advertisement