IND vs ENG : तीसरे दिन का खेल पूरा, दूसरी पारी में भारत का स्कोर 125/3

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एकमात्र पूर्वनियोजित टेस्ट मैच का आयोजन बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में किया जा रहा है। जहां भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में हांथ खोलने का मौका नही दिया और 284 रनों पर समेट दिया। वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रनों […]

Advertisement
IND vs ENG : तीसरे दिन का खेल पूरा, दूसरी पारी में भारत का स्कोर 125/3

Vaibhav Mishra

  • July 4, 2022 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एकमात्र पूर्वनियोजित टेस्ट मैच का आयोजन बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में किया जा रहा है। जहां भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में हांथ खोलने का मौका नही दिया और 284 रनों पर समेट दिया। वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 125 रन बना लिए है। इस हिसाब से भारतीय टीम दूसरी पारी में अब तक 257 रनों की बढ़त बनाए हुआ है।

भारत ने बनाई 257 रनों की बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 45 ओवर के खेल में तीन विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिया है। भारत ने मैच के पहली पारी में 416 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड को पहली पारी में 284 रनों पर ढेर कर दिया था जिससे भारत को 132 रनों की बढ़त मिल गई थी, इस लिहाज से भारतीय टीम दूसरी पारी में अब तक 257 रनों की बढ़त बना चुकी है।

पुजारा और पंत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

भारत के तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने अच्छी बल्लेबाजी की है और तीसरे दिन के आखरी ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होेंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 139 गेंदों का सहारा लिया और अपने टेस्ट करियर का 33वां अर्धशतक जड़ा। चेतेश्वर नाबाद होकर पलेवियन लौटें। वहीं ऋषभ पंत उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं औऱ 46 गेंदों पर 30 रन बना कर नाबाद हैं। इन दोनों के बीच अबतक 91 गेंदों पर नाबाद 50 रनो की अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।

नहीं मिली अच्छी शुरूआत

बता दें कि भारत के बल्लेबाजी की दूसरी पारी में ओपनरों का हाल पहली पारी की ही तरह रहा। पारी की शुरूआत कर रहे शुभमन गिल चार रन बना कर आउट हुए, हनुमा विहारी 11 रन बना कर पलेवियन लौटें और वहीं दिग्गज बल्लेबाज 20 रन बना कर आउट हुए। इंग्लिंश गेंदबाज जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Advertisement