Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs ENG: टीम इंडिया के टेस्ट मैच की जीत पर इन दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी, जानें किसने क्या कहा

IND vs ENG: टीम इंडिया के टेस्ट मैच की जीत पर इन दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी, जानें किसने क्या कहा

नई दिल्ली: विशाखापट्टनम में टीम इंडिया ने टेस्ट मैच जीत लिया है। इस दौरान टीम इंग्लैंड को 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस तरह 5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का टारगेट मिला था। इस दौरान टीम […]

Advertisement
IND vs ENG: टीम इंडिया के टेस्ट मैच की जीत पर इन दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी, जानें किसने क्या कहा
  • February 5, 2024 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: विशाखापट्टनम में टीम इंडिया ने टेस्ट मैच जीत लिया है। इस दौरान टीम इंग्लैंड को 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस तरह 5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का टारगेट मिला था। इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने अंग्रेज टीम महज 292 रनों पर सिमट गई। इस समय भारतीय टीम की जीत पर दिग्गज(IND vs ENG) लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

क्या कहा दिग्गजों ने?

आपको बता दें कि पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ ही कई अन्य क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रिया(IND vs ENG) दी। इस दौरान सचिन तेंदुलकर(मास्टर ब्लास्टर) लिखते हैं कि क्या शानदार मैच रहा…. बहुत बढ़ियां! भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार खेल का नजारा पेश किया है और अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।

इसके साथ ही टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने मजेदार मीम्स को शेयर किया है। बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि टेस्ट का टर्निंग प्वॉइंट्स क्या रहे? और विशाखापट्टनम टेस्ट जीतने में कैसे टीम इंडिया कामयाब रही!

ऐसा रहा टेस्ट मैच

अगर इस टेस्ट मैच् की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 396 रनों का स्कोर बनाया है। जबकि ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 209 रनों की यादगार पारी खेली और इसके जवाब में इंग्लैंड ने 253 रन बनाए। वहीं, भारत ने दूसरी पारी में 255 रनों का स्कोर बनाया और इस तरह इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट मिला था। हालांकि इंग्लैंड की पूरी टीम महज 292 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें:

Advertisement