IND VS ENG Test: गिल की भविष्यवाणी हुई सच, इस मामले में बेयरस्टो से आगे निकले कुलदीप

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। वहीं भारतीय टीम ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज को अपने पाले में ले लिया है। वहीं आखिरी टेस्ट […]

Advertisement
IND VS ENG Test: गिल की भविष्यवाणी हुई सच, इस मामले में बेयरस्टो से आगे निकले कुलदीप

Sachin Kumar

  • March 11, 2024 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। वहीं भारतीय टीम ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज को अपने पाले में ले लिया है। वहीं आखिरी टेस्ट जो धर्मशाला में खेला जा रहा था उस मैच में शुभमन गिल और जॉनी बेयरेस्टो के बीच लाइव मैच के दौरान बहस देखने को मिली थी। वहीं सीरीज शुरु होने से पहले शुभमन गिल ने कुलदीप यादव को लेकर भविष्यवाणी की थी। जो की सच हुई।

क्या भविष्यवाणी की थी शुभमन गिल ने

आखिरी टेस्ट मैच में बेयरस्टो ने शुभमन गिल को छेड़ा तो उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। शुभमन गिल ने बेयरस्टो से कहा कि आपकी बल्लेबाजी तो कुलदीप यादव से भी खराब रही है। कुलदीप ने आपसे ज्यादा वक्त मैदान पर बिताया है। गिल का यह बयान सही साबित हुआ है। बेयरस्टो पांचों टेस्ट मुकाबले का हिस्सा रहे, लेकिन कुलदीप ने सिर्फ चार टेस्ट खेले। वहीं कुलदीप ने इन चार टेस्ट की छह पारियों में 10 पारियां खेलने वाले बेयरस्टो से 72 गेंदें ज्यादा खेली हैं। यहां तक कि कुलदीप ने पूरी सीरीज मिलाकर कप्तान बेन स्टोक्स से सिर्फ पांच गेंदें कम खेली हैं।

भारत ने 17वीं टेस्ट सीरीज जीती

भारत ने घरेलू जमीन पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है जो कि एक रिकॉर्ड है। जीत का यह सिलसिला 22 फरवरी 2013 से अब तक जारी है। भारत ने सातवीं बार टेस्ट में सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम की है। कप्तान स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम के साथ आने के बाद इंग्लैंड की यह पहली टेस्ट सीरीज हार है। भारत ने बैजबॉल को ध्वस्त कर दिया है। बैजबॉल इंग्लैंड के आक्रमक क्रिकेट स्टाइल को कहा जाता है।

Advertisement