नई दिल्ली। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। रवींद्र जडेजा चोट के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में खेल सकते हैं। भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए मिडिल ऑर्डर के लिए तीन […]
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। रवींद्र जडेजा चोट के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में खेल सकते हैं। भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए मिडिल ऑर्डर के लिए तीन नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को मौका मिल सकता है। रजत पाटीदार पिछले मुकाबले में खेल चुके हैं। वो तीसरे टेस्ट में भी खेल सकते हैं।
अगर टीम इंडिया सरफराज को प्लेइंग इलेवन में रखती है तो ये उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। बता दें कि सरफराज फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक भी जड़ा था। सरफराज ने 161 रनों की शानदार पारी खेली थी। इससे पहले एक इनिंग में 96 रन और दूसरी में 55 रन बनाए थे। सरफराज का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है।
रजत पाटीदार टीम इंडिया के लिए विशाखापट्टनम टेस्ट में खेले थे। लेकिन वो इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे। रजत पहली इनिंग में 32 रन और दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो शतक भी जड़े थे। ररजत को भारतीय टीम में एक बार फिर से मौका मिल सकता है।
ध्रुव जुरेल को भी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। बता दें कि ध्रुव का अब तक डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ध्रुव को तीसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।